कभी लगातार हिट पर हिट फिल्में देकर सुपरस्टार राजेश खन्ना की हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने का ख्वाब देखने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना की बैक टू बैक चार फ्लॉप फिल्मों के बाद अब जाकर एक फिल्म हिट हुई है। फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाने का पड़ाव भी पार कर लिया है लेकिन ये कमाई इतने ज्यादा दिनों में हुई है कि इस पर नाज करना भी आयुष्मान खुराना के लिए आसान नहीं है। हां, फिल्म की हीरोइन अनन्या पांडे जरूर खुश हैं कि आखिरकार अपने करियर में उन्हें पहली सौ करोड़ी फिल्म मिल गई है।
आयुष्मान के करियर की दूसरी सीक्वल
आयुष्मान खुराना के करियर की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ दूसरी सीक्वल है। इससे पहले 2017 मे रिलीज हुई फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के सीक्वल के रूप में वह फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ कर चुके हैं। ये सीक्वल पहली फिल्म के तीन साल बाद रिलीज हुई और अपनी पहली फिल्म से ज्यादा कारोबार करने में सफल रही। फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 43.11 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं इसकी सीक्वल ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का कलेक्शन 60.78 करोड़ रुपये रहा।
‘जवान’ की रिलीज का सीधा असर
अब बीते महीने 25 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ पर फिल्म कारोबार में दिलचस्पी रखने वालों की निगाहें टिकी हुई हैं। बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने का असर ये हुआ है कि आयुष्मान की फिल्म की कमाई में तेजी से गिरावट आनी शुरू हो चुकी है। 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 142.26 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी लेकिन इसकी सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ को अपना कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये तक पहुंचने में 18 दिन लग गए।
Babil Khan: बड़े पर्दे पर अभिनय करने की जल्दी में नहीं हैं बाबिल खान, इरफान के बेटे ने बताया अपना एजेंडा
ओपनिंग के बाद ही छा गई सुस्ती
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के पहले दिन 10.69 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी। ये आयुष्मान की किसी भी फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। लेकिन पहले वीकएंड में ही ये फिल्म पिछड़ने लगी। न सिर्फ इस फिल्म का कलेक्शन पहले वीकएंड पर ‘ड्रीम गर्ल’ से कम रहा बल्कि फिल्म का कलेक्शन आयुष्मान की ही एक और हिट फिल्म ‘बाला’ के भी पहले वीकएंड कलेक्शन से कम रहा।
Birbal: नहीं रहे वरिष्ठ अभिनेता बीरबल, चार बंगला स्थित आवास पर ली अंतिम सांस
दो हफ्ते बाद भी नहीं पूरे हुए 100 करोड़
मीडियम बजट की फिल्मों में भी अगर कोई फिल्म दो हफ्ते में सौ करोड़ रुपये कमा लेती है तो इसे बनाने वालों को खुशी होती है। लेकिन फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को यहां तक पहुंचने में इससे चार दिन ज्यादा लगे। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये आयुष्मान की हिट फिल्मों ‘बाला’ और ‘बधाई दो’ के पहले हफ्ते के कलेक्शन से कम रहा। दूसरे हफ्ते में फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने करीब 28.56 करोड़ रुपये कमाए।
Jawan 300 Cr: ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ के 300 करोड़ पूरे, सबसे सुस्त ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड इस फिल्म के नाम