Entertainment

दुखद:साउथ सुपरस्टार ममूटी की बहन अमीना का निधन, 70 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस – South Superstar Mammootty Younger Sister Ameena Passes Away At Age Of 70 She Was Undergoing Treatment

south superstar Mammootty younger sister Ameena passes away at age of 70 she was undergoing treatment

ममूटी की छोटी बहन अमीना
– फोटो : Social media

विस्तार


साउथ के सुपरस्टार ममूटी की छोटी बहन अमीना का निधन हो गया है। उन्होंने 70 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वे बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था। ममूटी की छोटी बहन अमीना कंजिराप्पल्ली परयक्कल परिवार के दिवंगत पी एम सलीम की पत्नी थीं। ममूटी की बहन को  नसीमा के नाम से भी जाना जाता था। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमीना का अंतिम संस्कार बुधवार,13 सितंबर को किया जाएगा।

AR Rahman: चेन्नई कॉन्सर्ट की असफलता पर एआर रहमान की बेटियों ने किया पिता का बचाव, पोस्ट साझा कर कही यह बात

ममूटी का परिवार शोक में डूबा

अमीना के अन्य भाई-बहन इब्राहिम कुट्टी, जकारिया पानापराम्बिल, सौदा और शफीना हैं। वहीं, अमीना के निधन से ममूटी और उनका परिवार शोक में है। साथ ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और ममूटी के फैंस सुपरस्टार की बहन अमीना के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। कई मशहूर सितारों ने ममूटी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Jawan Monday Test: मंडे टेस्ट में फेल हुई शाहरुख की फिल्म ‘जवान’, हिंदी, तमिल, तेलुगु में अब तक हुई इतनी कमाई

अप्रैल में हुआ था ममूटी की मां का निधन

सुपरस्टार ममूटी और उनके भाई-बहन वैकोम के आसपास स्थित शहर चेंपू में पले-बढ़े। उनके पिता एक सफल बिजनेसमैन थे। वर्ष 2023 ममूटी और उनके परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। सुपरस्टार की मां फातिमा इस्माइल का 21 अप्रैल को 93 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कुछ समय से उम्र संबंधी कारणों से इलाज करा रही थीं और एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। 

Fukrey 3: रिलीज से पहले भाईजान ने ‘फुकरे 3’ की टीम को दीं शुभकामनाएं, पुलकित सम्राट के लिए लिखा यह खास नोट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button