Entertainment

Prateik Babbar:फिल्मों में इमरान खान की वापसी का प्रतीक बब्बर ने दिया हिंट, बोले- कुछ तो पक रहा है – Prateik Babbar Talks About Imran Khan Comeback In Movies Says Something Is Cooking Up

Prateik Babbar talks about Imran Khan comeback in movies says something is cooking up

प्रतीक बब्बर, इमरान खान
– फोटो : social media

विस्तार


‘जाने तू…या जाने ना’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले आमिर खान के भांजे इमरान खान अचानक से सुर्खियां बटोरने लगे हैं। जहां कुछ समय पहले वह अपने तलाक के कारण चर्चा में थे, वहीं अब वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियों में हैं। दरअसल, आठ साल से फिल्मों से दूर चल रहे इमरान खान अब बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की थी और अब उनके दोस्त प्रतीक बब्बर ने भी मीडिया को उनके कमबैक का हिंट दिया।

इमरान खान के कमबैक पर बोले प्रतीक

प्रतीक बब्बर ने 2008 में इमरान खान के साथ फिल्म ‘जाने तू… या जाने ना’ में काम किया था। इमरान खान की वापसी के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने स्वीकार किया कि उन्होंने इमरान को उनके हाल पर छोड़ दिया है। हालांकि, उन्होंने हाल ही में इमरान से फोन पर बात की थी। प्रतीक का कहना है कि इमरान खान वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं।

KH 234: कमल हासन की ‘केएच 234’ पर आया बड़ा अपडेट, फिल्म में नजर आ सकते हैं ये सितारे

इमरान की वापसी का दिया हिंट

प्रतीक बब्बर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हां, बिल्कुल, हमने फोन पर बात की थी। उसकी आवाज सुनकर अच्छा लगा। कुछ तो पक रहा है। हम सब उसे याद करते हैं। मैंने उसे छोड़ दिया था। लेकिन हमने एक हफ्ते पहले फोन पर बात की थी और मुझे लगता है कि कुछ तो बात है।’ जब प्रतीक से पूछा गया कि वह इमरान को क्या मैसेज देना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘देश आपको बड़े पर्दे पर वापस देखना चाहता है लेकिन फैसला आपका है।’

Jawan: जवान देखकर नयनतारा के फैन हुए अर्जुन कपूर, कहा- अब हम आपको कहीं जाने नहीं देंगे

वेब सीरीज से वापसी करेंगे इमरान

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान एक वेब सीरीज से एक्टिंग में वापसी करेंगे। यह उनका ओटीटी की दुनिया डेब्यू होगा। चर्चा है कि खान अपने कमबैक प्रोजेक्ट में एक बुद्धिमान अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। बता दें, इमरान खान ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया हैं। हालांकि, अब वह करीब आठ साल से फिल्मों से दूर हैं। इमरान खान को आखिरी बार फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ में देखा गया था।

Saroj Khan Biopic: हंसल मेहता के हाथ में गई सरोज खान की बायोपिक की निर्देशन की कमान, स्क्रिप्ट पर काम हुआ तेज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button