Sports

Archery World Cup:भारतीय तीरंदाज प्रथमेश जावकर ने जीता रजत पदक, फाइनल में शूट ऑफ में हारे – Archery World Cup: Indian Archer Prathamesh Javkar Won Silver Medal, Lost In Shoot-off In The Final

Archery World Cup: Indian archer Prathamesh Javkar won silver medal, lost in shoot-off in the final

प्रथमेश जावकर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


 भारतीय कंपाउंड तीरंदाज प्रथमेश जावकर ने तीरंदाजी विश्वकप में रजत पदक जीत लिया। प्रथमेश को फाइनल में हार मिली और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। उन्हें डेनमार्क के मैथियास फुलर्टन से फाइनल में शूट ऑफ में हार मिली। जावकर विश्व के नंबर एक और मौजूदा विजेता माइक स्कोलसेसर को हराकर फाइनल में पहुंचे थे। जावकर ने माइक को चार महीनों में दूसरी बार हराया था। दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी जावकर और डेनमार्क के 10वीं रैंकिंग के मैथियास का फाइनल में स्कोर पांच सेटों के बाद 148-148 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद दोनों तीरंदाजों ने शूट-ऑफ में 10 का स्कोर हासिल किया, लेकिन मैथियास को विजेता घोषित किया गया क्योंकि उनका शॉट केंद्र के काफी करीब था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button