Football:मेसी के बिना 3-2 से जीता इंटर मियामी, Mls के मुकाबले में स्पोर्टिंग केंसास को कड़े मुकाबले में हराया – Football: Inter Miami Won 3-2 Without Messi, Defeated Sporting Kansas In A Tough Match In Major League Soccer
लियोनल मेसी
– फोटो : Inter Miami/X
विस्तार
सुपरस्टार फॉरवर्ड लियोनल मेसी के बिना खेलने वाली इंटर मियामी की टीम ने मेजर सॉकर लीग (एमएलएस) में स्पोर्टिंग केंसास को 3-2 से हराया। अर्जेंटीना के कप्तान मेसी विश्वकप क्वालिफायर मैचों के चलते इंटर मियामी के लिए नहीं खेल पाए। मेसी मियामी के शनिवार को होने वाले अगले लीग मुकाबले में अटलांटा के खिलाफ खेल सकते हैं। मेसी के अलावा सात अन्य खिलाड़ी भी इस मैच में नहीं खेल पाए। वे विश्वकप क्वालिफायर के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ गए।
स्पोर्टिंग को नौवें मिनट में बढ़त
मैच गोल करने की शुरुआत स्पोर्टिंग केंसास के डेनियल सल्लोई ने नौवें मिनट में की। हालांकि मियामी ने इस बढ़त को ज्यादा देर तक रहने नहीं दी और 25वें मिनट में लियोनार्डाे कैंपाना पेनाल्टी पर गोल करके इंटर मियामी की मैच में वापसी करा दी। इस बीच, कैंपाना ने 45वें मिनट में बॉक्स के अंदर से अपना दूसरा गोल करके मियामी को 2-1 से बढ़त दिलाई। मियामी पहले हाफ में 2-1 से आगे रहा।
फरियास ने दिलाई 3-1 की बढ़त
दूसरे हाफ में गोल की शुरुआत मियामी ने की। मियामी के फ्रैसुंडो फरियास ने 60वें मिनट में शानदार गोल दागकर मियामी को मैच 3-1 की उपयोगी बढ़त दिलाई। इसके बाद मियामी की टीम के खिलाफ एक गोल और हो गया। स्पोर्टिंग केंसास के ऐलिन पुलिडो 78वें मिनट में गोल करने सफल जरूर रहे, लेकिन वह सिर्फ हार का अंतर ही कम कर पाए।