Entertainment
Pooja Bhatt:’यह एक पिता का अपनी बेटी के प्यार था’, महेश भट्ट संग किसिंग तस्वीर पर पूजा भट्ट ने तोड़ी चुप्पी – Pooja Bhatt Breaks Silence On Kissing Picture With Mahesh Bhatt Says It Was A Father Love For His Daughter
पूजा भट्ट और महेश भट्ट
– फोटो : Instagram
विस्तार
छोटे पर्दे का विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ खत्म हो गया है, लेकिन इस शो में नजर आए कंटेस्टेंट लगातार लाइमलाइट बटोर रहे हैं। शो के विनर एल्विश यादव से लेकर मनीषा रानी, जिया शंकर और अभिषेक मल्हान सभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हो गए हैं, लेकिन इन सबके बीच पूजा भट्ट भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ आए दिन चिट-चैट करती नजर आती हैं। अब हाल ही में, पूजा ने पिता से साथ वायरल किसिंग वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।