Entertainment

Jawan:’जवान’ को लेकर प्रियामणि का बड़ा खुलासा, ‘जिंदा बंदा’ की शूटिंग के दौरान किंग खान ने कही थी यह बात – Jawan Priyamani Reveals Shah Rukh Khan Called Her Dance Teacher During Zinda Banda Shoot Read Here

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए इतिहास रच रही है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने महज चार दिनों में 287.06 करोड़ का कलेक्शन किया है। टिकट खिड़की पर शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। इस बीच फिल्म की एक्ट्रेस प्रियामणि ने एक साक्षात्कार के दौरान किंग खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

 



एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए प्रियामणि ने खुलासा किया कि वह ‘जवान’ को अपनी फिल्मोग्राफी में सबसे ऊपर रखेंगी, क्योंकि यह उनकी पहली 200 करोड़ रुपये की फिल्म है। उन्होंने कहा, “मैं बहुत गर्व से कह सकती हूं कि यह मेरी पहली 200 करोड़ी फिल्म है। मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं कि मैं ऐसी अद्भुत फिल्म का हिस्सा हूं, जहां महिला को अधिक शक्ति दी गई है।”

 


जवान से पहले शाहरुख और प्रियामणि ने रोहित शेट्टी की चेन्नई एक्सप्रेस में काम किया था। प्रियामणि ने डांस नंबर ‘1 2 3 4 गेट ऑन द डांस फ्लोर’ के साथ ब्लॉकबस्टर कॉमेडी में एक कैमियो किया। रोहित की फिल्म में उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी को सराहा गया और गाना चार्टबस्टर रहा। इंटरव्यू में प्रियामणि ने बताया कि जवान के गाने जिंदा बंदा की शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर ने उन्हें शाहरुख खान के पीछे रखा था, लेकिन शूटिंग से पहले शाहरुख ने अपनी ‘डांस टीचर’ प्रियामणि को अपने पास लाकर एक बड़ा बदलाव लाया।


उन्होंने कहा, “हम गाने की रिहर्सल कर रहे थे और मुझे एसआरके के पीछे खड़ा किया गया था। उन्होंने इधर-उधर देखा, मुझे देखा और तुरंत पूछा ‘तुम मेरे पीछे क्या कर रहे हो?’ मैंने कहा कि मुझे उसके पीछे रखा गया था। उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे अपने बगल में खड़ा किया और सोभी (पॉलराज, कोरियोग्राफर) और एटली से कहा, ‘मैं चाहता हूं कि यह मेरे बगल में खड़ी हो। मुझे परवाह नहीं है कि कोरियोग्राफी क्या है। वह चेन्नई एक्सप्रेस से मेरी डांस टीचर है। अगर मैं गलत होता हूं, तो मैं उसे देखूंगा और स्टेप करना सीखूंगा।”


बता दें कि शाहरुख खान की ‘जवान’ को ऑडियंस भरपूर प्यार मिल रहा है। एटली की इस फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर जैसे बेहतरीन कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में अपना जलवा दिखा रही हैं।

यह भी पढ़ें-  Maharaja Poster: ‘जवान’ के बाद ‘महाराजा’ बन दिल जीतने आ रहे विजय सेतुपति, 50वीं फिल्म का खतरनाक पोस्टर जारी

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button