Haddi:’हड्डी फिल्म ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज उठाने का मंच है’, निर्देशक अक्षत अजय शर्मा का बड़ा दावा – Haddi Director Akshat Ajay Sharma Claims Nawazuddin Siddiqui Film Serves Platform To Transgender Community
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। ‘अफवाह’ और ‘टीकू वेड्स शेरू’ के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद वह जल्द ही फिल्म ‘हड्डी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से उनके लुक और ट्रांसजेंडर किरदार को लेकर नवाजुद्दीन पहले ही खूब लाइमलाइट बटोर चुके हैं। अब निर्देशक ने दावा किया है कि फिल्म ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज उठाने का मंच है।
अक्षत अजय शर्मा के निर्देशन में बनी ‘हड्डी’ में ट्रांसजेंडर्स के जीवन को बड़ी ही बारीकी से दिखाने की कोशिश की गई है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी खुद एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘हड्डी’ के निर्देशक अक्षत अजय शर्मा ने साझा किया है कि यह फिल्म ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज के लिए एक मंच प्रदान करता है। फिल्म ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की अंधेरी और जटिल दुनिया की पड़ताल करती है, जो दिल्ली के आपराधिक अंडरवर्ल्ड में फंस जाते हैं। फिल्म के लिए 100 से अधिक ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को शामिल किया गया था।
अक्षत ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हड्डी’ के निर्माण में 100 से अधिक ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को शामिल करना एक वास्तविक कहानी कहने को बढ़ाने के लिए एक अच्छा विकल्प प्रदान करती है। फिल्म में हमें किन्नर समुदाय को सबसे गहन तरीकों से चित्रित करने में मदद मिली। हड्डी सिर्फ एक फिल्म नहीं है यह अलग-अलग तरह से किन्नर समुदाय को समाज के सामने लाने का एक अच्छा मंच प्रदान करती है।’
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा इला अरुण, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सौरभ सचदेवा, श्रीधर दुबे, राजेश कुमार, विपिन शर्मा और सहर्ष शुक्ला जैसे कलाकार शामिल हैं। नवाजुद्दीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार ‘टीकू वेड्स शेरू’ में देखा गया था, जिसमें उनके और अवनीत ने किसिंग सीन को लेकर बहुत विवाद हुआ था।