Entertainment

Sooraj Pancholi:सूरज पंचोली का प्यार में भरोसा कायम, बोले- सात साल से रिलेशनशिप में हूं – Sooraj Pancholi Did Not Lose Faith In Love Says I Have Been In Relationship For Seven Years Now Its Beautiful

पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों मोर्चों पर सूरज पंचोली की जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है। जिया खान सुसाइड केस में करीब एक दशक लंबी लड़ाई एक्टर के लिए चुनौतीपूर्ण रही। इस साल अप्रैल में उन्हें और उनके परिवार को सीबीआई अदालत ने बरी कर दिया। जिंदगी में आए इन उतार-चढ़ावों के बाद भी सूरज का प्यार में भरोसा कायम है। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर बात की और इसी दौरान उन्होंने अपनी लव लाइफ का भी जिक्र किया और बताया कि वह रिलेशनशिप में हैं।



हाल ही में सूरज पंचोली ने कहा कि ‘सिर्फ मुझे पता है कि मैं किस दौर से गुजरा हूं, क्योंकि केवल मुझे ही अकेले घर वापस लौटना था, जागना था और उस पूरे परिदृश्य से जूझना था। मुझ पर लगे यात्रा प्रतिबंधों की वजह से मैं देश भी नहीं छोड़ सकता था। इसकी वजह से फिल्में और शो मेरे हाथ से निकल रहे थे। सिर्फ यात्रा प्रतिबंध ही नहीं लगे थे, बल्कि केस जारी रहने के कारण काम के ऑफर भी कम हो गए’।


सूरज ने आगे कहा, ‘मैं यह खूब अच्छे से समझता हूं कि प्रोड्यूसर्स और लोग मुझे काम देने से क्यों झिझक रहे थे। अगर मैं निर्माता होता तो मेरी भी यही चिंताएं होतीं। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही मुझे पता था कि यह इंडस्ट्री चकाचौंध भरी है और ग्लैमरस है, लेकिन आसान नहीं। मैं इसके लिए तैयार था’। लोग अक्सर कहते हैं कि ‘लोग कुछ भी बोलेंगे, क्या फर्क पड़ता है। जब तुम गलत नहीं हो तो तुम चिंता मत करो। लेकिन, आखिर में आप इंसान हैं आपको फर्क पड़ता है।’

Sanjay Dutt Jawan: विक्रम राठौड़ से क्या है माधवन नायक का रिश्ता, इन पांच फिल्मों के लिए बने पारस पत्थर



सूरज ने कहा, ‘प्यार में होने की फीलिंग की तुलना दुनिया की किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है। दूसरे की परवाह करना, उसके लिए कुछ करना सबसे जुदा अहसास होता है। मेरे लिए यह रिश्ता बहुत पर्सनल है। वर्षों लोगों ने मुझे एक बुरे प्रेमी या पार्टनर की तरह आंका है, लेकिन केवल मेरे करीबी लोग ही जानते हैं कि मैं कैसा हूं। मैं जिसके साथ रिलेशनशिप में हूं, वह अभिनेत्री नहीं है और इसलिए, मैं उसकी पहचान उजागर नहीं करना चाहूंगा। मैं इस रिलेशन को पर्सनल ही रखना चाहता हूं’।

Bollywood: मुस्लिम होकर हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं ये सितारे, अक्सर भगवान के दर्शन के लिए जाते हैं मंदिर


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button