Asian Games:अरुणाचल के तीन वुशु खिलाड़ियों को एशियाड के लिए मिला मान्यता कार्ड, पिछली बार मिला था नत्थी वीजा – Asian Games: Three Wushu Players From Arunachal Got Recognition Card For Asiad, Stapled Visa Was Received Last
एशियन गेम्स
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय वुशु टीम में शामिल अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को एशियाई खेलों के लिए आयोजन समिति की ओर से मान्यता पत्र (एक्रिडिएशन) मिल गया है। इन खिलाड़ियों को जुलाई में चेंगदू में हुए विश्व यूनिवर्सिटी खेलों के लिए चीनी दूतावास की ओर से नत्थी वीजा दिया गया था।
नेमन वांगशूए ओनिलू तेगा और मेपयंग लामगू को एशियाई खेलों के लिए भारत की दस सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ को तीनों खिलाड़ियों का मान्यता पत्र मिल गया है। आईओए के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तीनों खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में कोई दिक्कत नहीं आएगी।