Entertainment
Brahmastra:आलिया ने खास अंदाज में मनाया ब्रह्मास्त्र के एक साल पूरे होने का जश्न, साझा किया बीटीएस वीडियो – Alia Bhatt Shared Bts Video Of Brahmastra After Ranbir Kapoor Ayan Mukerji Film Completed One Year
आलिया भट्ट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ को आज एक साल पूरा हो गया। पांच साल तक बनने के बाद यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म का पहला भाग बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुआ था। अब प्रशंसकों को इसके भाग 2 और 3 का इंतजार है। इस बीच फिल्म की मुख्य अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस फिल्म जुड़ीं कछ खास यादें साझा की हैं।