Sports

Asian Table Tennis:मानव ने दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी को हराया, शरत कमल और साथियान हारे – Asian Table Tennis: Manav Defeated World Number 33 Player, Sharath Kamal And Sathiyan Lost

Asian table Tennis: Manav defeated world number 33 player, Sharath Kamal and Sathiyan lost

मानव
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर ने शुक्रवार को यहां दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी काओ चेंग जुई पर यादगार जीत से एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। ठक्कर ने राउंड 32 के मुकाबले में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी पर 11-8, 8-11, 11-7, 11-7 से जीत हासिल की। तेईस साल के ठक्कर की रैंकिंग 100 है और अब वह राउंड 16 में चीन के सर्वकालिक महान खिलाड़ी मा लोंग से भिड़ेंगे। वहीं भारत के अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल और जी साथियान को राउंड 32 के मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। 

170वीं रैंकिंग पर काबिज अयहिका मुखर्जी ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता चीन की चेन जिंगटोंग को महिला एकल राउंड 32 के पांच गेम के मुकाबले में कड़ी चुनौती दी, पर अंत में 2-11, 6-11, 11-8, 11-9, 11-3 से हार गईं।

अयहिका 2-0 से बढ़त बनाकर अपने कॅरिअर की सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही थीं लेकिन दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए अगले तीन गेम जीत लिए।

पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल में ठक्कर और मानुष शाह को चीन के फान झेंगडोंग और लिन गाओयुआन से 5-11, 3-11, 5-11 से हार मिली।

अयहिका और सुतिर्था मुखर्जी की महिला युगल जोड़ी को चीन की वांग मान्यु और चेन मेंग की मजबूत जोड़ी से अंतिम आठ चरण में 5-11, 11-13, 10-12 से हार मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button