Us Open:मेदवेदेव ने वर्ल्ड नंबर वन अल्काराज को चौंकाया, सेमीफाइनल में दी शिकस्त, अब जोकोविच से खिताबी मुकाबला – Us Open 2023: Daniil Medvedev Stuns Carlos Alcaraz In Semifinal, To Face Novak Djokovic In Final
मेदवेदेव और अल्काराज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
डेनिल मेदवेदेव ने शुक्रवार को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज को हराकर यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। तीसरी वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव ने आर्थर ऐश स्टेडियम कोर्ट पर तीन घंटे 19 मिनट तक चले रोमांचक मैच में अल्काराज को 7-6 (7/3), 6-1, 3-6, 6-3 से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही उन्होंने अल्काराज से विंबलडन सेमीफाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया। अल्काराज ने विंबलडन के सेमीफाइनल में मेदवेदेव को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया था। अल्काराज यूएस ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन भी थे।
अल्काराज और मेदवेदेव