Entertainment

Pooja Hegde:पूजा हेगड़े ने दी पलक के कपड़ों वाले बयान पर प्रतिक्रिया, बताया- सेट पर कैसा था भाईजान का व्यवहार – Kkbkkj Pooja Hegde Reacts To Palak Tiwari Comment On Salman Khan Rule For Women To Wear Covered Clothes On Set

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। भाईजान के साथ फिल्म के सभी स्टार्स भी प्रचार में व्यस्त हैं। बीते दिनों पलक तिवारी ने सलमान के सेट पर लड़कियों के लिए बनाए गए कुछ नियमों के बारे में बात की थी, जिस पर शहनाज ने प्रतिक्रिया दी थी। वहीं अब पलक के बयान पर पूजा हेगड़े ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि सेट पर भाईजान का व्यवहार कैसा है।



दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पूजा हेगड़े से पलक तिवारी के सलमान खान पर दिए गए बयान को लेकर सवाल किया गया। इस पर जवाब देते हुए पूजा ने कहा कि वह मेरे साथ सेट पर बहुत ही अच्छे थे। मुझे लगता है कि मैं खुद भी अपने लोगों और परिवार के लिए बेहद ही प्रोटेक्टिव हूं। मैं उन लोगों में से एक हूं, जो लोगों को अपना समझते हैं। सलमान खान एक ऐसे इंसान हैं, जो उनके दिल और दिमाग में चलता है, वह सीधे तौर पर बोल देते हैं। उनकी यह बात मुझे बहुत ही अच्छी लगती है।

Irrfan Khan: फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन’ का ट्रेलर आउट, आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे दिवंगत स्टार


पूजा ने सलमान की आदत के बारे में बात करते हुए कहा कि वह हमेशा सीधी बात ही करते हैं, जो उनके दिमाग में चल रहा होता है, वह बोल देते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं कि उनके दिमाग में कुछ चल रहा होता है, लेकिन वह किसी को बताते नहीं हैं। सलमान खान इतने ज्यादा चीजों को लेकर साफ रहते हैं कि कभी-कभी सामने वाला हैरान रह जाता है। वह वही बात करते हैं, जो उनके अंदर चल रही होती है।

Mani Ratnam: मणिरत्नम ने हिंदी सिनेमा को दी सलाह? बोले- खुद को बॉलीवुड कहना बंद करना चाहिए


दरअसल, पलक तिवारी ने बीते दिनों खुलासा किया था कि सलमान खान के सेट पर लड़कियों के कपड़ों को लेकर कुछ नियम हैं। सलमान चाहते हैं कि सभी लड़कियों के कपड़े नेकलाइन से ऊपर हो, जिसके बाद उन्होंने इस बयान से पलटते हुए कहा था कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया है। पलक के बयान पर शहनाज ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत बताया था और सलमान की तारीफ की थी। वहीं, पूजा का भी यही कहना है कि कपड़ों को लेकर सलमान सेट पर उनके साथ अच्छा बर्ताव करते थे।

Brahmastra: ‘ब्रह्मास्त्र’ के अगले पार्ट्स पर मंडरा रहे संकट के बादल? धर्मा-डिज्नी ने पीछे खींचे हाथ



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button