बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार को भला कौन नहीं जानता। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अक्षय कुमार का नौ सितंबर यानी है। आज अक्षय 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अक्षय बॉलीवुड के ऐसे इकलौते हीरो हैं जिन्हें इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह ज्यादातर फिल्मों में स्टंट सीन खुद करना पसंद करते हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी नेटवर्थ।
अक्षय कुमार इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने एक्टर्स में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 80 से 100 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। उनकी सालाना कमाई लगभग 500 करोड़ रुपये है। वहीं, अक्षय कुमार की नेट वर्थ 2591 करोड़ रुपये है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को गाड़ियों का भी खूब शौक है। उनके पास फैंटम की सैवेंथ जेनरेशन मौजूद है जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये के आस पास है। इसके अलावा उनके पास एक मर्सडीज बेंज फाइव क्लास भी है जिसकी कीमत 1.10 करोड़ रुपये के पास है। साथ ही उनके पास बेंटले, रेंज रोवर जैसी गाड़िया भी हैं। अक्षय को बाइक्स भी पसंद हैं और उनका बाइक कलेक्शन काफी शानदार है।
इतना ही नहीं अक्षय एक प्राइवेट जेट के मालिक भी हैं। इसकी कीमत करीब 260 करोड़ रुपये है। अक्षय इसका इस्तेमाल ट्रैवलिंग के लिए करते हैं। अक्षय करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन उनका मानना है कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है इसलिए वो लेट नाइट पार्टीज से खुद को दूर रखते हैं और रोज सुबह योग और एक्सरसाइज से खुद को फिट रखते हैं। अक्षय फिटनेस फ्रीक कहे जाते हैं और वो लाखों लोगों की प्रेरणा हैं।
यह भी पढ़ें: 25 करोड़ रिश्वत मामले में समीर वानखेड़े को मिली जीत, कैट ने आर्यन खान केस में बताया निर्दोष