Entertainment

Shehnaaz Gill:’देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में विजय वर्मा ने की शिरकत, ‘पंजाब की कटरीना’ ने जताई खुशी – Shehnaaz Gill Shooting With Jaane Jaana Actor Vijay Varma My Mini Bucket List Is Slowly Getting Fulfilled

Shehnaaz Gill Shooting With Jaane Jaana Actor Vijay Varma My Mini Bucket List Is Slowly Getting Fulfilled

विजय वर्मा, शहनाज गिल
– फोटो : instagram

विस्तार


‘पंजाब की कटरीना’ के नाम से मशहूर शहनाज गिल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ‘बिग बॉस 13’ में दर्शकों का दिल जीतने के बाद और ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली शहनाज गिल अपनी तस्वीरों और लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इसके साथ ही जिस एक चीज के लिए शहनाज लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं वह है उनका अपना खुद का चैट शो। ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में सिनेमा जगत के कई कलाकार आते हैं। इस बार शो में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक धमाल मचाने वाले विजय वर्मा, शहनाज के साथ गपशप करने पहुंचे।

विजय वर्मा के साथ शूट करके खुश हुईं शहनाज गिल 

शहनाज गिल के चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में हाल ही में अभिनेता विजय वर्मा ने शिरकत की। शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विजय के साथ तस्वीरें साझा की और लिखा, ‘अद्भुत अभिनेता विजय वर्मा को अपने शो पर होस्ट करने में मुझे बेहद खुशी हुई। मैं जिन व्यक्तित्वों को अपने शो में रखना चाहती थी, उनकी मिनी बकेट लिस्ट धीरे-धीरे पूरी हो रही है। क्या अद्भुत एपिसोड हमने शूट किया, आप सभी के इसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकते।’ 

Vicky Kaushal: विक्की कौशल-कटरीना कैफ जल्द देने वाले हैं गुड न्यूज? अभिनेता ने बताया परिजनों का हाल

View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

तस्वीरों में हंसते-मुस्कुराते दिखे विजय-शहनाज

शहनाज गिल द्वारा साझा की गई तस्वीरों में दोनों कलाकारों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। अभिनेता शहनाज के साथ चाय की चुस्कियां लेते नजर आ रहे हैं। शहनाज गिल जहां लाल रंग की ड्रेस में हॉट नजर आ रही हैं, वहीं जींस वाली जैकेट में विजय वर्मा बेहद हैंडसम लग रहे हैं। शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करों तो, अभिनेत्री को आखिरी बार ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश, राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला और विनाली भटनागर सहित अन्य लोगों के साथ देखा गया था। अब वह जल्द ही भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में नजर आएंगी।

Khel Khel Mein: अक्षय-फरदीन की जोड़ी 16 वर्ष बाद फिर पर्दे पर मचाएगी धमाल, फिल्म से जुड़ेंगी ये अभिनेत्रियां!

‘जाने जां’ में नजर आएंगे विजय वर्मा 

साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक अभिनय का जलवा बिखेरने वाले विजय वर्मा ने ‘दहाड़’, ‘लस्ट स्टोरीज 2’, जैसी सीरीज में काम कर चुके हैं। अभिनेता अब जल्द ही ‘जाने जां’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान और जयदीप अलहावत भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।  

Chandramukhi 2: ‘चंद्रमुखी 2’ के लिए करना होगा और इंतजार, टाली गई कंगना रणौत-राघव लॉरेंस की फिल्म की रिलीज!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button