Sports
Asian Games:चीनी आयोजकों के चलते अधर में इंडिया हाउस, एशियाई खेलों के आयोजकों ने अब तक नहीं उपलब्ध कराई जगह – Asian Games: India House In Doubt Due To Chinese Organizers, Asian Games Organizers Have Not Yet Provided Spac
एशियन गेम्स
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों को घर सा अहसास कराने के लिए हांगझोऊ में इंडिया हाउस स्थापित करने की योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है। एशियाई खेलों के चीनी आयोजकों की ओर से इंडिया हाउस के लिए अब तक जगह उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिससे हांगझोऊ में देश की संस्कृति की छटा बिखेरने वाले इंडिया हाउस की स्थापित होना अधर में लटक गया है।