Kusha Kapila:कुशा कपिला ने तलाक की ट्रोलिंग के बीच अपने सपोर्ट सिस्टम का किया खुलासा, बयान से बढ़ाई हलचल – Kusha Kapila On Her Divorce Trolling Reveals Her Support System And React On Dating Rumors With Arjun Kapoor
कुशा कपिला
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कुशा कपिला ने बतौर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, कड़ी मेहनत के दम पर अब वह एक्टिंग की दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। कुशा को ‘प्लान ए प्लान बी’, ‘सेल्फी’, ‘माइनस वन: न्यू चैप्टर’, ‘मसाबा मसाबा 2’ और ‘घोस्ट स्टोरीज’ समेत कई हिट शो, फिल्मों और वेब सीरीज में देखा जा चुका है। इसके साथ ही वह ‘कॉमिकस्तान’ जैसे शो को होस्ट करने के लिए भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। हालांकि, कुशा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर जबर्दस्त सुर्खियों में हैं। बीते दिन अभिनेत्री ने जोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक का एलान कर सबको चौंका दिया। इस कारण वह बहुत ट्रोल भी हुईं। वहीं, अब कुशा इन ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ बड़ी बात कहती नजर आई हैं।
कुशा कपिला ने जताया अपनों का आभार
जोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक के बाद कुशा कपिला अभिनेता अर्जुन कपूर संग रिश्ते में होने की अफवाहों को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनीं। इस कारण उन्हें ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा। वहीं, हालिया इंटरव्यू में कुशा कपिला ने खुलासा किया कि उनके दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों ने मिलकर उनका मजबूत समर्थन तंत्र बनाया, जिसने उन्हें ट्रोल्स से निपटने में मदद की है। कुशा ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उनके जीवन में ऐसे लोग हैं।
सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर दी यह प्रतिक्रिया
कुशा कपिला ने कहा, ‘मैं समझती हूं कि ये सब एक पब्लिक पर्सन की जिंदगी का हिस्सा होता है। वैसे भी कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। ये चीजें हमेशा चलती रहेंगी।’ कुशा कपिला यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने अपनी बात में आगे जोड़ा, ‘मेरी जिंदगी का बस एक ही मकसद है, समय के साथ मुझे खुद को और मजबूत बनाना है। मैं सिर्फ यही सोचकर आगे बढ़ रही हूं। मुझे हर दिन लड़ना होगा, मुझे लोगों का सामना करने के लिए मजबूत बनना होगा। घाव के निशान जल्द ही मिट जाएंगे। मुझे लगता है कि मेरा ध्यान भटकाने के लिए काफी कुछ है और मैं निश्चित तौर से अपना ध्यान भटकाने के लिए अपनी लाइफ को बिजी रखने की कोशिश करती हूं।’
Jawan 2: ‘जवान’ के सीक्वल को लेकर हलचल तेज, जानें शाहरुख-एटली की फिल्म के सेकेंड पार्ट की कहानी
अर्जुन कपूर संग रिश्ते की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
कुशा कपिला से अर्जुन कपूर संग रिश्ते में होने की अफवाहों पर भी सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में रिएक्ट नहीं करना चाहती हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बारे में कुछ कहने की जरूरत भी है।’ कुशा कपिला के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें वह भूमि पेडनेकर और शहनाज कौर गिल के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन करण बुलानी ने किया है।