Entertainment

Laapta Ladies:’लापता लेडीज’ से निर्देशन की दुनिया में वापसी को तैयार किरण राव, इस दिन रिलीज होगी फिल्म – Kiran Rao Ready To Come Back In Direction After 11 Year From Laapataa Ladies



आमिर खान प्रोडक्शंस ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर किरण राव की आगामी निर्देशित लापता लेडीज का पोस्टर साझा किया। इसके साथ ही लिखा,  “अब मिलेगा लापता लेडीज का पता पांच जनवरी 2024 को, आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में।”


बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने फिल्म लापता लेडीज के लिए हाथ मिलाया है, इस फिल्म का आठ सितंबर को प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भव्य प्रीमियर किया जाएगा। हालांकि फिल्म को अगले साल पांच जनवरी रिलीज करने की तैयारी है।


2001 में भारत के ग्रामीण इलाकों में स्थापित, ‘लापता लेडीज’ दो दुल्हनों की कहानी है जो ट्रेन से खो जाती हैं। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं। जियो स्टूडियोज की ओर से प्रस्तुत, ‘लापता लेडीज’ किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button