Jawan Review:जन्माष्टमी पर शाहरुख का ‘कन्हैया’ अवतार, देवकी का ‘विक्रम’, यशोदा का ‘जवान’ – Jawan Review In Hindi By Pankaj Shukla Shah Rukh Khan Atlee Nayanthara Deepika Padukone Vijay Sethupathi
जवान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
जवान
कलाकार
शाहरुख खान
,
दीपिका पादुकोण
,
नयनतारा
,
प्रियामणि
,
विजय सेतुपति
और
सान्या मल्होत्रा
लेखक
एटली
और
एस रामानागिरिवासन
निर्देशक
एटली कुमार
निर्माता
गौरी खान
रिलीज
7 सितंबर 2023
देश को भीतर से खोखला कर रहे हथियारों के सौदागर को बेनकाब करने की कोशिशों में लगे एक फौजी के खिलाफ साजिश होती है। उस पर देशद्रोही होने का इल्जाम लगता है। पत्नी उसकी जेल में फांसी के तख्ते पर चक्कर खाकर गिर जाती है। पता चलता है वह गर्भवती है। नियम के मुताबिक बच्चे के जन्म के बाद उसके पांच साल का होने तक महिला को फांसी नहीं दी जा सकती। जेल में बच्चे का जन्म होता है। बच्चे को एक नई मां भी मिलती है। दिन जन्माष्टमी का है। शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई है। कथा आज के वसुदेव देवकी के बेटे सरीखी ही है। लेकिन, इस फिल्म में शाहरुख खान ने और भी बहुत कुछ कहा है जो देश की मौजूदा राजनीति पर एक सजग निर्माता, एक बेहतरीन निर्देशक और एक सुलझे हुए अभिनेता की टिप्पणियां भी हैं। सुबह सात बजे के शो में परिवार के साथ आने वाले दर्शकों का नया दौर शुरू हो चुका है। पहले ‘पठान’, फिर ‘गदर 2’ और अब ‘जवान’ के रिलीज के पहले ही दिन से जश्न बन जाने का यही असली तिलिस्म है।