Entertainment

Raghav- Parineeti:परिणीति से जुड़े इस सवाल पर बोले राघव चड्ढा, ‘घर जाऊंगा तो मार खानी पड़ेगी’ – Aap Sansad Raghav Chadha Reveals He Is Scared Of Parineeti Chopra Know Details Inside About It

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा अपनी सगाई के बाद लगातार सुर्खियों में है। ये कपल इस महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। चोपड़ा और चड्ढा परिवार में इन दिनों जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस बीच अब मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राघव चड्ढा ने अपनी होने वाली पत्नी परिणीति को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है



इंटरव्यू के दौरान जब राघव चड्ढा से परिणीति से मिलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘आप देश के फ्यूचर के बारे में बात कर रहे थे अब आप मेरे फ्यूचर पर आ गए। देखिए सारी चीजें मुझसे आज मत पूछिए। मैं घर जाऊंगा तो मुझे मार पड़ेगी कि सारे जवाब देकर आ गए। लेकिन मैं यही कह सकता हूं कि हम जैसे भी मिले वो मैजिकल और ऑर्गैनिक तरीका था’। 



तो वहीं, मंगलवार को राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तारीख सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि इस महीने की 24 तारीख को झीलों के शहर उदयपुर में शादी करने जा रहे हैं। इस कपल की शादी के फंक्शन 22 सितंबर से शुरू होंगे और 24 को खत्म होंगे। वहीं अब कपल का रिसेप्शन कार्ड वायरल हो रहा है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button