Entertainment

Srk Speaks:‘जवान’ के बारे में बोले शाहरुख खान, हर किसी की भलाई के लिए खास चीजें करता ये एक आम इंसान है! – Jawan Advance Booking Day 1 Collections Starrer Shahruh Khan Nayanthara Read

फिल्म ‘जवान’ ने मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में हंगामा मचा रखा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और इसकी रिलीज सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा उत्सव बन चुकी है। देश में पहली बार किसी फिल्म के लिए सुबह पांच बजे के शो हो रहे हैं। छह बजे के शो हाउसफुल हो चुके हैं और फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर शाहरुख खान के प्रशंसकों ने जश्न की जो तैयारी की है, इसके चलते छोटे शहरों में भी टिकटें मिल नहीं रही हैं। पहले दिन की ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार फिल्म ‘जवान’ को लेकर शाहरुख खान ने कुछ मजेदार और अर्थपूर्ण अनुभव साझा किए..

 



क्या ये सच है कि आप और एटली लंबे समय से साथ काम करना चाह रहे थे?

मैं एटली से फिल्म ‘बिगिल’ की मेकिंग के दौरान मिला था और हम दोनों साथ में एक क्रिकेट मैच देखने गए। एटली इससे पहले ‘जवान’ के विचार को लेकर बात कर चुके थे कि, ‘ये आप और पांच लड़कियों की कहानी है और ये मेरी फिल्म है क्योंकि मेरी पत्नी प्रिया और मैं ये वास्तव में महसूस करते हैं कि आप जब महिलाओं के समूह के साथ होते हैं तो सबसे अच्छे दिखते हैं।’ तो मैंने एटली से पूछा, ‘क्या इसमें ढेर सारा एक्शन है, तेजी से भागते दृश्य हैं, खूब सारे बढ़िया संवाद हैं और उन्होंने कहा, हां और इसमें पांच लड़कियां भी हैं।’ तो मैंने कहा कि ठीक है करते हैं। इस तरह से ‘जवान’ की शुरुआत हुई।


क्या आप फिल्म जवान के विलेन हैं या हीरो या फिर विल-हीरोये राज बताइए ना!

मैं अच्छा हूं, बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं, ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं! तो ये एक आम इंसान की कहानी है जो हर किसी की भलाई के लिए कुछ खास चीजें कर रहा है।


क्या आप एक्शन हीरो हैं या फिर बस एक इंसान जिसके पास एक मोटी बीमा पॉलिसी है?

मेरी बीमा पॉलिसी खत्म हो चुकी है! मैं इतनी बार घायल हो चुका हूं कि अब कोई मेरा बीमा नहीं करता (मजाकिया तरीके से हंसते हैं..) लेकिन मैं फिर भी एक्शन फिल्में करता हूं। एक दिन मेरे बड़े बेटे और बेटी ने कहा कि मुझे छोटे बेटे अबराम के लिए ‘कूल’ फिल्में करनी चाहिए। और, उसे जो कुछ कूल पसंद है वह है एनीमेशन और एक्शन फिल्में। तो मैंने सुपरहीरो बनने का फैसला किया और फिर मैंने सोचा कि मैं स्पैंडेक्स में अच्छा नहीं लगता तो फिर मैं पट्टियों में लिपटा और बनी ये एक्शन फिल्म!


और, वह कौन सा लम्हा रहा, जिसके लिए आप कह सकते हैं कि हां, मैंने जवान इसी वजह से साइन की?

एक दृश्य है जिसमें मैं एक गंजे हीरो के रूप में पेश किया जाता हूं (ताली बजाते हुए) और मुझे याद है एटली ने मेरे हाथों पर बहुत सारा पाउडर रख दिया था, मुझे ये शॉट करते हुए छींकें भी आई, लेकिन जब मैंने ये शॉट अंतिम रूप से देखा तो ये शानदार लगा और फिल्म ‘जवान’ करने की वजह यही वह लम्हा है।

यह भी पढ़ें-  Divyanka Tripathi: शरद मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद दिव्यांका ने उठाया था यह बड़ा कदम, बोलीं- जल्द ही बच्चा…

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button