देश और विदेश में 6 सितंबर को जो कुछ सिनेमाघरों में होगा, वह एक नया इतिहास जरूर बनेगा, ऐसा मानने वालों की तादाद लाखों में पहुंच चुकी है। 13 लाख 14 हजार 508 लोग अब तक इस फिल्म की टिकटें एडवांस में खरीद चुके हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग में हुई कमाई का 35 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और जिस बड़ी तादाद में ये फिल्म दिखाने क लिए सिनेमाघरों ने बुकिंग की है, वह भी अपने आप मे एक नया रिकॉर्ड बन गया है। इस बीच फिल्म के विरोध में बुधवार सुबह शुरू हुआ हैशटैग बायकॉट जवान दोपहर बाद तक भी सोशल मीडिया पर नहीं टिक पाया।
बुधवार की शाम फिल्म ‘जवान’ का एक खास प्रिव्यू शो शाहरुख खान ने अपने करीबी चाहने वालों के लिए यहां मुंबई में रखा। इस शो में ऋतिक रोशन, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, सिद्धार्थ आनंद, कैटरीना कैफ, मुकेश छाबड़ा और भूषण कुमार आदि को शामिल होते देखा गया। शाहरुख के करीबी दोस्त करण जौहर इस शो में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वह अपनी अगली फिल्म ‘किल’ के विदेश में हो रही पहली स्क्रीनिंग के लिए विदेश के लिए रवाना हो चुके हैं।
करीब 350 करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म ‘जवान’ ने देश विदेश को मिलाकर करीब नौ हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म को भारत में पांच हजार और विदेश में चार हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की जिस रफ्तार से एडवांस बुकिंग हुई है, उसके चलते ये फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये की अंतर्राष्ट्रीय कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है। हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करणों को मिलाकर इसके अब 13.14 लाख टिकट बुक चुके हैं। फिल्म ‘जवान’ के सिर्फ हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग में अब तक करीब 11, 21, 208 टिकटें बिक चुकी हैं।
ED: नुसरत जहां के बाद अब एक और अभिनेत्री को प्रवर्तन निदेशालय ने किया तलब, जानें क्या है पूरा मामला?
गुरुवार जन्माष्टमी के दिन रिलीज होने जा रही फिल्म ‘जवान’ के बायकॉट का हैशटैग भी बुधवार की सुबह से ट्रेंड होना शुरू हुआ। इसके तुरंत बाद एक्स की टीम सक्रिय हुई और बुधवार सुबह से शुरू हुआ बायकॉट पठान का हैशटैग दोपहर होते होते ही धराशायी हो गया। फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग पर पूरे देश के फिल्म प्रशंसकों की निगाहें टिकी हुई है। हिंदी फिल्मों पहले दिन की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ के नाम है जिसने इसी साल 25 जनवरी को रिलीज के दिन 55 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
Mission Raniganj: अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का मोशन पोस्टर जारी, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
इसके पहले फिल्म ‘केजीएफ 2’ के हिंदी संस्करण ने बीते साल 53.95 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। और उससे पहले ये रिकॉर्ड 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ के नाम था जिसने 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होकर 51.60 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ‘जवान’ रिलीज के पहले दिन ही शाहरुख की पिछली फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। ट्रेड विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म ‘जवान’ रिलीज के पहले दिन करीब 100 करोड़ रुपये कमा सकती है।