दिव्यांका त्रिपाठी छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक की एक्टिविटीज को लेकर दिव्यांका, फैंस का ध्यान खींचती हैं। अभिनेत्री फिलहाल विवेक दहिया के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। हालांकि, वह शादी से पहले अभिनेता शरद मल्होत्रा संग रिश्ते में थीं। टीवी शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में काम करने के दौरान दोनों को प्यार हो गया, लेकिन दुर्भाग्य से इनका रिश्ता नहीं चल पाया, जिसके कारण इन्होंने अपनी राहें अलग कर लीं। वहीं, अब दिव्यांका ने शरद संग अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की है। साथ ही इससे बाहर निकलने के अपने अनुभव को भी साझा करती नजर आई हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी ने हालिया इंटरव्यू में शरद मल्होत्रा से अलगाव के बाद इस दर्द से बाहर निकलने के अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘मेरी मां ने मुझसे पूछा कि तुम बाहर प्यार क्यों ढूंढ रही हो, खुद से प्यार करो। मैं उस समय व्हीलचेयर पर थी। मैं और मेरी मां एक ज्वेलरी स्टोर पर गए और मैंने खुद के लिए एक एंगेजमेंट रिंग ली। मैंने खुद से सगाई कर ली। ये मेरे ब्रेकअप के बाद हुआ।’
यह पूछे जाने पर कि क्या प्यार को दोबारा मौका देना मुश्किल था, दिव्यांका ने कहा, ‘यह मेरी ओर से एक बहुत ही सचेत विकल्प था। जब मुझे फ्रैक्चर हुआ था, और मैं ये है मोहब्बतें पर काम कर रही थी, उस वक्त मेरी मां मेरे साथ रह रही थीं। मैं कई अन्य कार्यों के साथ-साथ प्रतिदिन काम भी कर रही थी। मैंने बहुत सारा काम अपने ऊपर ले लिया था, क्योंकि मैं अपना ध्यान भटकाए रखना चाहती थी। हालांकि, मेरी मां ने मुझे एहसास दिलाया कि मुझे खुद से प्यार करने की जरूरत है, और यह मेरे लिए एक अलग अवधारणा थी।
ED: नुसरत जहां के बाद अब एक और अभिनेत्री को प्रवर्तन निदेशालय ने किया तलब, जानें क्या है पूरा मामला?
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की प्रेम कहानी ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर शुरू हुई, और आखिरकार उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी। उनकी प्रेम कहानी 8 जुलाई 2016 को शादी में तब्दील हो गई। फिलहाल यह जोड़ा खुशी-खुशी अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रहा है। कपल को अक्सर अपनी एक्टिविटी और तस्वीरों के जरिए फैंस को कपल गोल देते देखा जाता है।