Top News

Maharashtra:मुंबई-ठाणे-नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में 3 घंटे तक गुल रही बिजली, परेशान होते रहे लाेग; जानें वजह – Parts Of Mumbai, Thane And Navi Mumbai Face Power Cuts For Over Three Hours

Parts of Mumbai, Thane and Navi Mumbai face power cuts for over three hours

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मुंबई महानगर के कई हिस्सों में गुरुवार की दोपहर तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली चली गई। दरअसल, ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिपिंग के बाद पावर ग्रिड को पूरी तरह से ढहने से बचाने के लिए लोड शेडिंग की गई, जिसके चलते बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी। 

अधिकारियों ने बताया कि 400 किलोवॉट (केवी) तालेगांव-खारघर लाइन के ट्रिपिंग के बाद  मुंबई के भांडुप व मुलुंड, पड़ोसी ठाणे शहर और नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में लोगों को बिजली की कटौती का सामना करना पड़ा। यह महानगरीय क्षेत्र और मुंबई दोनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बिजली आपूर्ति की लाइनों में से एक है।

महाराष्ट्र राज्य ट्रांसमिशन कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, दोपहर की 1 बजकर 55 मिनट पर लाइन के नीचे आग लगी। दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर एक परीक्षण किया गया, लेकिन लाइन फिर से टूट गई, जिससे व्यापक नुकसान की आशंका पैदा हो गई क्योंकि दोपहर की गर्मी के बीच मुंबई में उर्जा की मांग रिकॉर्ड उच्च स्तर पर थी। दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर मुंबई में बिजली की मांग 3,600 मेगावॉट थी और यह लगातार बढ़ रही है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button