Entertainment

Jawan:लोकेश कनगराज ने जवान की पूरी टीम को दीं शुभकामनाएं, शाहरुख खान ने निर्देशक से किया फिल्म देखने का आग्रह – Jawan Shah Rukh Khan Requests Lokesh Kanagaraj To Watch Film Tamil Version And Asks For His Feedbac

Jawan Shah Rukh Khan requests Lokesh Kanagaraj to watch film Tamil version and asks for his feedbac

जवान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार


शाहरुख खान की जवान कल (7 सितंबर) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। एटली कुमार निर्देशित फिल्म में किंग खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। फैंस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित है। शाहरुख खान की फिल्म सिर्फ लोगों के बीच ही नहीं बल्कि सितारों के बीच भी चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां पहले ही महेश बाबू और धर्मेंद्र ने अभिनेता पर अपना प्यार बरसा चुके हैं, वहीं अब ‘लियो’ के निर्देशक लोकेश कनगराज ने भी शाहरुख खान को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।  

लोकेश कनगराज ने दी शुभकामनाएं

बुधवार को लोकेश कनगराज ने अपने ट्विटर पर शाहरुख खान और जवान के भी कलाकारों को फिल्म की रिलीज से पहले शुभकामनाएं दीं। निर्देशक ने लिखा, ‘शाहरुख सर, मेरे प्यारे भाइयों एटली, अनिरुद्ध, नयनतारा और विजय सेतुपति को शुभकामनाएं। जवान की पूरी कास्ट और क्रू भी बधाई, फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी।’

शाहरुख खान ने किया आग्रह

लोकेश कनगराज की बधाई पर प्रतिक्रिया देते हुए, शाहरुख खान ने निर्देशक को शुक्रिया कहा। इसके साथ ही अभिनेता ने उनसे ‘जवान’ का तमिल संस्करण देखने और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आग्रह किया। अभिनेता ने लिखा, ‘आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। कृपया समय मिलने पर फिल्म देखने का प्रयास करें। इसे तमिल में देखें और मुझे बताएं कि क्या हमने इसे सही किया सर और लियो के लिए मेरा सारा प्यार!!!’

कल रिलीज होगी फिल्म

‘जवान’ की बात करें तो फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है।  ‘जवान’ में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण का एक्शन से भरपूर कैमियो भी देखने को मिलेगा। यह एक्शन थ्रिलर 300 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनाई गई है। यह 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button