आज से 22 साल पहले साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का निर्देशन करने वाले निर्देशक अनिल शर्मा पिछले महीने इसका सीक्वल ‘गदर 2’ लेकर आए। सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की। ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हुए कमाई के नए मायने लिख दिए हैं। फिल्म 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। फिल्म के मेकर्स से लेकर इसकी स्टार कास्ट तक सभी ‘गदर 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच अब निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल ही में इंटरव्यू में इस बारे में बात कि की कैसे मुस्लिम सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म के सबसे बड़े दर्शक हैं।
अनिल शर्मा निर्देशित ‘गदर 2’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ ने जहां उस जमाने में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 80 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं ‘गदर 2’ 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है और अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रिलीज होने के एक महीने से भी कम समय में फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। सफलता के बारे में बात करते हुए अनिल शर्मा ने ईटाइम्स से कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं, कई लोगों को एक गदर नहीं मिलती, मुझे दो गदर मिली।’
अनिल शर्मा ने हाल ही में दिए इस इंटरव्यू में आगे कहा, ‘लेकिन मेरा मानना है कि इसमें मैंने कोई जादू नहीं किया है, यह सब भगवान और मेरे माता-पिता के आशीर्वाद के कारण है। यह भगवान ही हैं जिन्होंने मेरी खुशी और मेरे दुख का फैसला किया है, इसलिए मैं इस उपलब्धि का श्रेय नहीं ले सकता। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो मानता है कि मेरी सफलता मेरी सफलता नहीं है और मेरी विफलता मेरी विफलता नहीं है, यह वह परवरिश है जो मेरे दादाजी ने मुझे दी थी। मुझे सिखाया गया था कि जो होने वाला है वह होकर रहेगा, यदि आप मूर्ख हैं तो आप इस पर रोएंगे, यदि आप चतुर हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान होगी। मैंने बहुत सारे अच्छे और बुरे समय देखे हैं और मैंने दोनों को एक ही नजरिए से लिया है।’
Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण का किरदार निभा इन स्टार्स ने पाई शोहरत, बेहतरीन अभिनय से जीते दर्शकों के दिल
अनिल शर्मा के मुताबिक दोनों गदर की रिलीज के बीच जो 22 साल का अंतराल है उसमें एक चीज है जो बदली है। निर्देशक के अनुसार जो एक चीज जरूर बहुत बदल गई है वह राजनीतिक माहौल है। आज लोगों की धार्मिक पहचान पर काफी ज्यादा सवाल उठाए जाते हैं और ऐसे समय में काफी लोग ये मान रहे हैं कि गदर 2 मुस्लिम विरोधी हैं। अपना रुख स्पष्ट करते हुए, निर्देशक कहते हैं, ‘मैं ऐसी मार्केटिंग चीजों के बारे में नहीं सोचता, मैं एक कलाकार हूं और मैं यह नहीं समझता कि दुनिया कैसे काम करती है। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैं गदर 2 बनाना चाहता था क्योंकि लोगों की इच्छा थी इसे देखने के लिए।’
Yaariyan 2: नहीं थम रहा कृपाण विवाद, यारियां 2 के निर्देशक-अभिनेता को गिरफ्तार करने मुंबई पहुंची पंजाब पुलिस !
बहुत से लोगों से मिली मुस्लिम विरोधी टिप्पणियों को संबोधित करते हुए अनिल शर्मा ने कहा, ‘कहां है? मुझे लगता है कि इन लोगों ने फिल्म देखे बिना ही बात की होगी। कृपया उन्हें इसे दोबारा देखने के लिए कहें, यह फिल्म मुस्लिम या पाकिस्तान विरोधी नहीं है। यह एक मानवीय फिल्म है, दरअसल हम कह रहे हैं कि गीता और कुरान दोनों को कोई क्यों नहीं मान सकता… हमने एकता की भाषा बोली है। हमने मौसी जैसा अच्छा किरदार दिखाया है, यहां तक कि अभिनेत्री सिमरत कौर के परिवार को भी इतना अच्छा दिखाया गया है। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, मुसलमान हमारे सबसे बड़े दर्शक वर्ग हैं और वे हमें बहुत प्रिय हैं।’
Krrish 4: ‘कृष 4’ पर काम हुआ तेज, ऋतिक रोशन की फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू, साल के अंत से शूट होगी मूवी!