Asian Games:देश की नामी एथलीट व्हेयर अबाउट में फेल, लगा अस्थायी प्रतिबंध, एशियाड में कई पदक जीत चुका यह एथलीट – Asian Games: Famous Athlete Failed In Whereabout, Temporary Ban Imposed, This Athlete Won Many Medals In Asiad
एशियन गेम्स
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बड़े खिलाडिय़ों के व्हेयर अबाउट (टेस्टिंग के लिए पता, ठिकाना बताना) में फेल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस बार देश की एक नामी स्प्रिंट एथलीट को व्हेयर अबाउट फेल्योर के लिए अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया गया है। इस एथलीट ने देश को एशियाई खेलों में कई पदक दिलाए हैं। इस एथलीट को अगर प्रतिबंध से बचना है तो नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के सुनवाई पैनल के समक्ष अपनी बेगुनाही साबित करनी होगी, वरना एथलीट पर दो साल का प्रतिबंध लग सकता है। अस्थायी प्रतिबंध में भी एथलीट किसी कंपटीशन में नहीं खेल सकती है।
नहीं दिया नोटिस का जवाब
सूत्रों के मुताबिक इस एथलीट को अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में व्हेयर अबाउट फेल्योर का तीसरा और अंतिम नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। सूत्र यह भी बताते हैं कि मामला सिर्फ व्हेयर अबाउट फेल्योर का नहीं बल्कि मिस टेस्ट (सैंपल के लिए दिए गए स्थान पर नहीं मिलना) का भी है। नियमों के इस एथलीट को साल में तीन बार (प्रत्येक चार माह) पर अपना व्हेयर अबाउट देना था। पहले और दूसरे क्वार्टर में व्हेयर अबाउट नहीं देने पर नोटिस भेजा गया। तीसरे क्वार्टर में भी व्हेयर अबाउट नहीं देने पर जवाब मांगा जाता है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर खिलाड़ी पर अस्थायी प्रतिबंध लगता है। एथलीट ने यहां भी जवाब नहीं दिया तो उन पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया।
राष्ट्रीय शिविर से भी चली गईं
कुछ समय पहले तक यह एथलीट एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की योजनाओं का हिस्सा थी, लेकिन कुछ दिन पूर्व यह एथलीट राष्ट्रीय शिविर से भी चली गई। एथलीट का चयन एशियाई खेलों के लिए भी नहीं हुआ था। नाडा ने हाल ही में बड़े खिलाड़ियों के व्हेयर अबाउट पर कड़ा शिकंजा कसा है। हाल ही में एशियाई खेलों की टीम में शामिल रहीं पदचालक भावना जाट और टोक्यो ओलंपिक में खेलने वाली पहलवान सीमा को भी व्हेयर अबाउट फेल्योर के लिए अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया। दोनों ही खिलाड़ियों की नाडा पैनल के समक्ष सुनवाई चल रही है।
क्या है व्हेयर अबाउट?
किसी भी खिलाड़ी को डोप सैंपल देने के लिए वाडा या नाडा को कुछ अवधि का अपना दिन या रात्रि का समय दर्ज कराना होता। तीसरी बार व्हेयर अबाउट नहीं देने पर इसे उल्लंघन मानते हुए अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया जाता है। इस अवधि के दौरान डोप टेस्टिंग टीम सैंपल लेने पहुंच सकती है। अगर टेस्ट नहीं दिया जाता है तो इसे मिस टेस्ट घोषित किया जाता है। तीन मिस टेस्ट पर खिलाड़ी पर अस्थायी प्रतिबंध लगता है।