Neeraj Chopra:नीरज चोपड़ा को स्विटजरलैंड टूरिज्म ने किया सम्मानित, उनकी उपलब्धियों का मनाया जश्न – Neeraj Chopra, Switzerland Tourism, Honored, Neeraj Chopra Javelin Throw, Celebrated, Neeraj Achievements, Dia
नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
डायमंड लीग फाइनल के लिए मैगलिंगन (स्विटजरलैंड) में तैयारियां कर रहे जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए स्विटजरलैंड टूरिज्म की ओर से सम्मानित किया गया। नीरज ने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में 88.17 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण जीता।
वह ओलंपिक और विश्व चैंपियन बनने वाले दुनिया के तीसरे जेवलिन थ्रोअर बने। स्विटजरलैंड टूरिज्म के पास्कल प्रिंज ने कहा कि हम नीरज चोपड़ा की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए अपने गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम उन्हें अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
नीरज यहां के एडवेंटर स्पोट्र्स और यहां की खूबसूरती का आनंद उठा रहे हैं। नीरज ने यहां के एडवेंचर स्पोट्र्स स्काईडाइविंग, कैनोय जंपिंग, जेटवोटिंग, पैराग्लाइडिंग के अपने अनुभव को भी साझा किया है। नीरज 12 दिन के लिए मैगलिंगन में तैयारियां करेंगे। इसके बाद वह डायमंड लीग का फाइनल खेले यूगेन (अमेरिका) जाएंगे।