Actress:अभिनेत्री से शख्स ने काम का झांसा देकर की संबंध बनाने की मांग, शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार – 29 Year Old Akash Rajveer Demands Physical Relationship From Actress Abuses And Threatens To Kill Her Arrested
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : social media
विस्तार
सिनेमा इंडस्ट्री में हमें आए दिन कास्टिंग काउच के किस्से सुनने को मिलते हैं। कभी न कभी, कोई न कोई अभिनेत्री या अभिनेता अपने साथ हुई खौफनाक घटनाओं का सरेआम खुलासा करता है, लेकिन आज कल की अभिनेत्रियां अपने बचाव में कदम उठाने में ज्यादा समय नहीं लगाती हैं। हाल ही में मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें अभिनेत्री की शिकायत पर पुलिस ने उसे परेशान करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। 29 साल का यह शख्स एक अभिनेत्री से फिल्म में रोल दिलाने के लिए शारीरिक संबंध बनाने के लिए कह रहा था।
अभिनेत्री की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया शख्स
ओशिवारा पुलिस स्टेशन में उस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसने एक फिल्म अभिनेत्री से फिल्म में रोल दिलाने के लिए शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा था। एक्ट्रेस की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 29 साल के अक्षय उर्फ आकाश राजवीर भुंबक को सांताक्रूज से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 साल की महिला जोगेश्वरी में रहती हैं और बॉलीवुड में अपना करियर बना रही हैं। वह छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा करती हैं।
काम का झांसा देकर मांगा फेवर
अभिनेत्री सिनेमा के क्षेत्र से जुड़े कुछ लोगों से अच्छी तरह परिचित थी। बॉलीवुड में काम पाने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों के लिए व्हाट्सएप पर दो से तीन ग्रुप हैं और उन्हें इस ग्रुप में जोड़ा गया था। अक्षय भी इसी ग्रुप में था। उसने अभिनेत्री का मोबाइल नंबर लिया और उन्हें कॉल किया। उसने अभिनेत्री से यह वादा करके उनके करीब आने की कोशिश की कि वह उन्हें एक शो में काम देगा। कुछ दिनों के बाद उसने उससे शारीरिक संबंधों की मांग की लेकिन अभिनेत्री ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।
जमानत पर हुआ रिहा
15 अगस्त को आरोपी ने अभिनेत्री को दोबारा फोन किया था और एक प्रोड्यूसर का पता भेजा। उन्होंने एक्ट्रेस को प्रोड्यूसर के पास जाने को कहा और कहा कि वह जो कहें वह करें। कथित आरोपी ने एक्ट्रेस से कहा कि अगर निर्माता खुश होंगे तो उन्हें उनकी फिल्म में रोल मिल जाएगा। इसी बात को लेकर उनमें बहस हो गई और उसने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अभिनेत्री ने अक्षय के खिलाफ ओशिवारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अंधेरी की अदालत में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया।