Entertainment

Sushmita Sen:’तुम हमेशा से मेरी नियति थी’, रेनी के 24वें जन्मदिन पर सुष्मिता सेन ने बेटी पर लुटाया प्यार – Taali Star Sushmita Sen Wishes Daughter Renee On Her 24th Birthday Actress Says You Are Forever My Destiny

सुष्मिता सेन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के जरिए सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में, उनकी वेब सीरीज ताली जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में अभिनेत्री ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है। अब अभिनेत्री ने अपनी बेटी के रेनी के जन्मदिन पर एक प्यारा सा नोट लिखा है। तो चलिए जानते हैं कि सुष्मिता ने क्या लिखा है।

 



सुष्मिता सेन ने बेटी रेनी सेन को जन्मदिन की खूबसूरत शुभकामनाएं दीं। वह आज 24 साल की हो गई हैं। सुष्मिता ने बताया कि रेनी उनका पहला प्यार हैं। रेनी उसी उम्र की हो गई हैं, जिस उम्र में सुष्मिता ने उन्हें गोद लेने का फैसला किया था। उस समय के रूढ़िवादी समाज में यह आसान नहीं था, लेकिन फिर भी रेनी के लिए अपने प्यार को आगे रखते हुए सुष्मिता ने यह किया था।


सुष्मिता ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरा पहला प्यार। आज मेरी बच्ची उतनी ही बढ़ी हो गई जितनी मैं थी, जब वह मेरे पास आई थी। मैं इसे बड़े प्यार और गर्व के साथ देखता हूं क्योंकि वह एक बेहतर व्यक्ति के रूप में विकसित हो रही है। मैंने जो फैसला लिया था, वह काफी हद तक सही था। मैं अभी भी यह कहते हुए सुन सकती हूं। तुम मेरी किस्मत हो। हम आपसे प्यार करते हैं शोना। आपकी खुशी हमेशा बनी रहे।’

Baiju Bawra: ‘बैजू बावरा’ की कास्टिंग पर भंसाली प्रोडक्शंस की सीईओ ने तोड़ी चुप्पी, किया यह खुलासा


मां के इस प्यारे नोट पर बेटी रेनी ने जवाब दिया कि मां मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आप मुझे मिलीं। हमें 24 तारीख मुबारक हो। यह दिन हम दोनों के लिए हमेशा यादगार रहेगा। आई लव यू मां।

Dharmendra : धर्मेंद्र ने भाईजान को बताया अपने जैसा, कहा- सभी युवा सितारे मेरे बेटे जैसे हैं, लेकिन सलमान…


सुष्मिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ताली’ में नजर आईं। ‘ताली’ में सुष्मिता ने ट्रांसजेंडर सोशल वर्कर श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाया है। इस सीरीज में श्रीगौरी सावंत के जीवन में आई चुनौतियों को बड़ी ही पास से दिखाया गया है।

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button