Entertainment

Dharmendra :धर्मेंद्र ने भाईजान को बताया अपने जैसा, कहा- सभी युवा सितारे मेरे बेटे जैसे हैं, लेकिन सलमान… – Rarkpk Star Dharmendra Called Tiger 3 Fame Salman Khan Like Him Says He Is An Exception

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। लंबे समय के बाद धर्मेंद्र को सिल्वर स्क्रीन पर देखकर फैंस भी काफी उत्साहित हो गए थे। अब हाल ही में, धर्मेंद्र ने बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है। साथ ही अभिनेता सलमान की तारीफों के पुल भी बांधे है।

 



हाल ही में, अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में दोनों मेगा स्टार्स एक छत के नीचे एक साथ नजर आए । सितारों से सजे कार्यक्रम में हाथ थामे उनकी एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई। फैंस भी लंबे समय के बाद दोनों अभिनेताओं के देखकर काफी खुश थे। अब धर्मेंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सलमान की खुद से तुलना की है और उन्हें अपने जैसा बताया है।

Nagarjuna: नागार्जुन ने विजय से पूछा एक्स बहू का हाल, ससुर के कारण फिल्म के प्रमोशन में नहीं आईं एक्ट्रेस?


सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धर्मेंद्र सलमान की तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘वैसे तो इस नई पीढ़ी के सभी हीरो मेरे बेटे जैसे हैं। मैं सबसे बहुत प्यार करता हूं, लेकिन सलमान उन सबसे अलग है। मुझे उसे खुद से जोड़ कर देख सकता हूं। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि 70-80 के दशक की मेरी जिंदगी उसके साथ बहुत मिलती-जुलती है। मुझे सलमान बिल्कुल अपने जैसा ही लगता है।’

Yami Gautam: अक्षय कुमार की बदौलत मिली यामी गौतम को ‘ओएमजी 2’, अभिनेत्री ने साझा किया दिलचस्प किस्सा


धर्मेंद्र ने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री में मेरी और सलमान की पहचान कुछ ऐसी हो गई है कि हम अगर आह भी कर देते हैं तो वह मसाला बनकर हमारे खिलाफ प्रयोग किया जाता है। वहीं, दूसरे लोग कत्ल भी कर दें तो कोई इसकी चर्चा नहीं करता है। मेरे और सलमान की जिंदगी काफी हद तक एक-दूसरे से मिलती है, जिस तरह मैंने अपनी जिंदगी में कई दिक्कतों और संघर्षों का सामना किया है। वैसे ही सलमान ने भी किया है।’

Teachers Day: अभिनय की दुनिया में आने से पहले टीचर थे ये सितारे, कई बड़े स्टार्स हैं लिस्ट में


बता दें कि हाल ही में (दो सितंबर) को ‘टाइगर 3’ का पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें सलमान और कटरीना का धांसू लुक देखने को मिला है। बता दें कि इस फिल्म वॉर और पठान का रिफरेंस भी देखने को मिल सकता है। सलमान की इस फिल्म का फैंस  को लंबे समय से इंतजार है। 

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button