Sports

Us Open:क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए जेसिका पेगुला की मेडिसन कीज से होगी टक्कर, स्वितोलिना हुईं बाहर – Us Open Jessica Pegula Will Face Madison Keys To Reach The Quarterfinals Elina Svitolina Is Out

US Open Jessica Pegula will face Madison Keys to reach the quarterfinals Elina Svitolina is out

जेसिका पेगुला
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अमेरिका की जेसिका पेगुला और मेडिसन कीज यूस ओपन टेनिस के चौथे दौर में पहुंच गई हैं। अब दोनों आमने-सामने होंगी। तीसरी वरीयता की पेगुला ने यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को 6-4, 4-6, 6-2 से पराजित किया। छह साल पहले इसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची मेडिसन कीज ने पहला सेट गंवाने के बाद 14वें नंबर की खिलाड़ी लियुडमिला सैमसोनोवा को 5-7, 6-2, 6-2 से हराया। 

पिछले साल फाइनल में पहुंचीं ट्यूनीशिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंस जेबुअर भी चौथे दौर में प्रवेश कर गईं। उन्होंने 31वें नंबर की मैरी बोजकोवा को दो घंटे 56 मिनट चले मुकाबले में 5-7, 7-6 (5), 6-3 से हराया। इसके अलावा आर्यना सबालेंका ने क्लारा बुरेल को 6-1, 6-1 से और 13वें नंबर की दारिया कासातकिना ने ग्रीट मिनेन को 6-3, 6-4 से पराजित किया।

युगल में कोको के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में

अगर पेगुला सोमवार को होने वाले मुकाबले में मेडिसन कीज को हरा देती हैं तो लगातार दूसरे साल चार में से तीन ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहेंगी। पेगुला और मेडिसन इसा साल मांट्रियल और सिनसिनाटी में भी भिड़ सकती थी लेकिन कीज ने चोट के कारण नाम वापस ले लिया था। कनाडा में पेगुला ने खिताब जीता था। पिछले साल जरूर पेगुला ने सेन डिएगो में कीज को हराया था। एकल ही नहीं पेगुला युगल में भी अच्छा कर रही हैं और कोको गॉफ के साथ प्री क्वार्टर में पहुंच गई हैं। पेगुला-कोको ने क्रिस्टिना बुकसा और एलेक्जेंड्रा पानोवा को 6-1, 7-5 से हराया। मिश्रित में भी अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए खेलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button