Sports

Asian Games:एशियाड में भारतीय पहलवान देश के झंडे तले खेलेंगे, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ ने किया स्पष्ट – Indian Wrestlers Will Play Under Country Flag In Asian Games Clarified By International Wrestling Federation

Indian wrestlers will play under country flag in Asian games clarified by International Wrestling Federation

बजरंग पूनिया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) को स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय पहलवान एशियाई खेलों में देश के झंडे तले खेल सकेंगे। ओसीए ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू से भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित किए जाने के बाद इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा था।

यूडब्ल्यूडब्ल्यू के महासचिव कार्लोस रॉय ने ओसीए को स्पष्ट किया है कि भारतीय खिलाड़ी एशियाई खेलों में भारतीय ओलंपिक संघ के संरक्षण में भाग लेंगे। भारतीय ओलंपिक संघ को निलंबित नहीं किया गया है, इसलिए एशियाई खेलों में भारतीय पहलवान पहले की तरह भाग ले सकते हैं। 

कार्लोस ने ओसीए को स्पष्ट किया कि अस्थायी निलंबन यूडब्ल्यूडब्ल्यू के टूर्नामेंटों पर लागू होगा। इनमें इस माह होने वाली विश्व चैंपियनशिप भी शामिल है, जहां भारतीय पहलवान यूडब्ल्यूडब्ल्यू के झंडे तले शिरकत करेंगे यूडब्ल्यूडब्ल्यू की ओर से चुनाव नहीं कराने के चलते भारतीय कुश्ती संघ को 23 अगस्त को निलंबित कर दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button