Entertainment

Vijay Varma:तमन्ना संग रिश्ता कुबूल करने पर विजय ने साझा किए अपने विचार, बोले- जब प्यार किया तो डरना क्या.. – Vijay Varma Jaane Jaana Actor Open About Reason Behind Being Open About His Relationship With Tamannaah Bhatia

साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अभिनय से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने वाले विजय वर्मा यूं तो बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे हैं। लेकिन पिछले काफी समय से जिस एक चीज की चर्चा जोरों पर है वह तमन्ना भाटिया संग उनके इश्क फरमाने की है। छिप-छिप कर एक-दूसरे को मिलने से लेकर पब्लिक के सामने अपने रिश्ते को कुबूल करने तक, तमन्ना और विजय लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं। जब से दोनों ने अपने रिश्ते को खुल्लम-खुल्ला अपनाया है तब से तमन्ना और विजय एक-दूसरे के बारे में खुलकर बात करते दिखते हैं। हाल ही में विजय वर्मा ने तमन्ना संग अपने रिश्ते को लोगों के सामने कुबूल करने की वजह का खुलासा किया।  



विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का रिश्ता सिनेमा जगत के सबसे चर्चित विषयों में से एक है। जब से दोनों कलाकारों ने मीडिया में अपने रिश्ते को स्वीकार किया है, तभी से वे इसके बारे में खुलकर बात करते नजर आते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में, विजय वर्मा से उनके रिश्ते को लोगों के सामने एक्सेप्ट करने और मीडिया के सामने हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं कहने का दिखावा नहीं करने के बारे में सवाल किया गया। अभिनेता से इन फैसलों पर उनके विचारों के बारे में पूछा गया। विजय वर्मा ने जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे मुगल-ए-आजम का गाना जब प्यार किया तो डरना क्या बहुत पसंद है।’


विजय वर्मा का मतलब साफ था कि वह किसी से डर नहीं हैं। उनका मतलब था कि जब तमन्ना और वह एक-दूसरे से प्यार करते हैं, तो इस बात को छुपाने से क्या फायदा। विजय वर्मा ने इस साल कई वेब सीरीज में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। ‘डार्लिंग्स’, ‘दहाड़’, ‘कालकूट’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ जैसे सभी वेब शोज में उनके अभिनय की सराहना की गई है। अपने अभिनय करियर के बारे में बात करते हुए विजय ने कहा कि दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं, जिसकी वजह से यह उनके लिए अब थोड़ा कठिन हो गया है।

Vijay Deverakonda: यदाद्री मंदिर सिर झुकाने पहुंचे विजय देवरकोंडा, एक्टर की झलक पाने के लिए मची अफरा-तफरी


विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का रिश्ता अब किसी से छिपा नहीं है। कथित तौर पर दोनों अभिनेताओं को नेटफ्लिक्स सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था। अभी एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा था कि वह कभी भी इंडस्ट्री से किसी के साथ रिश्ते में नहीं आना चाहते थे, लेकिन तमन्ना भाटिया से मुलाकात ने उनके विचार बदल दिए। बता दें, तमन्ना भाटिया ने ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में विजय वर्मा के साथ इंटीमेट सीन्स भी दिए हैं। यह पहली बार है जब तमन्ना पर्दे पर किसी के साथ रोमांटिक हुईं।

Rahul Mahajan: नताल्या से तलाक के बाद अपने आप को संभाल नहीं पा रहे राहुल महाजन, डॉक्टर के काट रहे चक्कर



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button