इस साल फिल्म ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के बाद शाहरुख खान अब अपनी अगली फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। ‘जवान’ की रिलीज में अब सिर्फ चंद दिन शेष हैं। किंग खान की फिल्म का सिनेमाघरों में लुत्फ उठाने के लिए फैंस बेकरार हैं। फैंस के साथ-साथ फिल्म जगत की तमाम हस्तियां भी ‘जवान’ की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। हैरानी की बात है कि इस लिस्ट में विवेक अग्निहोत्री का नाम भी शामिल है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम निर्देशक विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड में अक्सर किसी न किसी पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने फिल्म ‘जवान’ को लेकर सोशल मीडिया पर मीम साझा किया था। इसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया। मगर, फिल्म की रिलीज से पहले अचानक ही विवेक के सुर बदल गए हैं। उन्होंने हाल ही में ‘जवान’ के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है। साथ ही खुद भी इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की इच्छा जाहिर की है।
वहीं, एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा कि क्या वह ‘जवान’ देखेंगे? इस पर विवेक ने कहा कि वह फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखेंगे, लेकिन टिकट ही नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो…, लेकिन टिकट कहां हैं यार? शाहरुख को बोलकर टिकट दिला दो प्लीज।’ बता दें कि इससे पहले विवेक ने एक मीम शेयर किया था, जिसमें लिखा था, ‘बच्चे जवान का इंतजार कर रहे, बड़े सालार का इंतजार कर रहे और लीजेंड्स ‘द वैक्सीन वॉर’ का इंतजार कर रहे’। इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
Manoj Joshi: कभी काम के लिए तरसते थे मनोज जोशी, फिर ‘कचरा सेठ’ बन ‘150 रुपिया’ से फैंस को बनाया दीवाना