Pratyusha Banerjee :प्रत्युषा बनर्जी सुसाइड केस में आया नया मोड़, पिता का दावा- बेटी ने नहीं की आत्महत्या – Pratyusha Banerjee Suicide Case Actress Father Break Silence On Rahul Singh Discharge Plea Rejection On Court
प्रत्युषा बनर्जी और परिवार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ बनकर लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने साल 2016 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी लोग उन्हें खूब याद करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड से मिले धोखे की वजह से परेशान होकर खुदकुशी जैसा कदम उठाया था। प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या का मामला आज भी कोर्ट में चल रहा है। अब इस पर उनके पिता ने चुप्पी तोड़ी है और दावा किया है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती थी। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
प्रत्युषा के पिता ने तोड़ी चुप्पी
पिछले दिनों खबर आई थी कि मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी राहुल राज सिंह की आरोपमुक्ति की अर्जी खारिज करते हुए कहा है। अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि राहुल द्वारा शारीरिक, भावनात्मक और वित्तीय उत्पीड़न और शोषण ने मृतक को डिप्रेशन में डाल दिया था। राहुल ने प्रत्युषा को डिप्रेशन से निकालने के लिए कोई कदम नहीं उठाया था। इसलिए यह उकसाने के दायरे में तो आता है।
Gadar 2: नहीं थम रही अमीषा पटेल-अनिल शर्मा के बीच जुबानी जंग, अब अभिनेत्री ने किया यह बड़ा दावा
पिता ने बेटी के लिए मांगा इंसाफ
अब प्रत्युषा के पिता शंकर बनर्जी ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा, ‘इस केस को शुरू होने में ही आठ साल लग गए हैं। हम लोग शुरू से ही चीख-चीख कर कह रहें है कि हमारी बेटी ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसका मर्डर हुआ है। इन चीजों को सामने आने में इतना समय लग गया है कि हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहा जाए, लेकिन हमें इंसाफ की उम्मीद है।’
शंकर बनर्जी ने कहा कि सच जरूर बाहर आएगा
शंकर बनर्जी ने आगे कहा कि मेरी बेटी का सच बाहर निकल कर जरूर आएगा ही। कोर्ट किसी का नहीं होता है। वहां जो सच होगा वो सबके सामने आ ही जाता है। मेरी बेटी को जरूर इंसाफ मिलेगा।