Friday Night Plan Review:बाबिल के सामने इरफान की छाया से निकलने की चुनौती, पढ़िए कहां चूकी फ्राइडे नाइट प्लान – Friday Night Plan Review In Hindi By Pankaj Shukla Babil Khan Juhi Chawla Farhan Akhtar Vatsal Netflix India
फ्राइडे नाइट प्लान रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
फ्राइडे नाइट प्लान
कलाकार
बाबिल खान
,
अमृत जयन
,
आध्या आनंद
,
रिया चौधरी
,
मेधा राणा
,
आदित्य जैन
,
निनाद कामत
और
और जूही चावला
लेखक
वत्सल नीलकंठन
निर्देशक
वत्सल नीलकंठन
निर्माता
फहरान अख्तर
,
रितेश सिधवानी
और
और कासिम जगमगिया
ओटीटी
नेटफ्लिक्स
रिलीज
1 सितंबर 2023
विस्तार
हिंदी सिनेमा में अपने प्रभावशाली अभिनय से अमिट छाप छोड़ने वाले दिवंगत अभिनेता इरफान के बेटे बाबिल खान की दूसरी फिल्म है, ‘फ्राइडे नाइट प्लान’। अभिनेता के तौर पर उनकी बोहनी नेटफ्लिक्स की ही फिल्म ‘कला’ से हुई और पहली बार जब उन्हें कैमरे के सामने अपने हुनर दिखाने का मौका मिला, तो दर्शकों को उनसे जो भी अपेक्षाएं रहीं, उन पर वह खरे उतरे। इरफान का नाम जुड़ा होने से बाबिल को दर्शकों को काफी हद तक सहानुभूति भी मिलती है और इसका फायदा ये होता है कि फिल्म कैसी भी हो, उसको ओटीटी पर व्यूज मिल ही जाते हैं। ओटीटी का पूरा गेम प्लान ही यही है, फिल्म अच्छी है या खराब, उस पर चर्चा होती रहे तो होने दो, माल बिकता रहना चाहिए। गुणवत्ता के हिसाब से फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ बहुत औसत सी फिल्म है। निर्माताओँ के रूप में इससे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का नाम भी जुड़ा है और इसके नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की सबसे बड़ी वजह भी यही दिखती है।