Entertainment

Scam 2023 Success:मुकेश छाबड़ा बने ‘स्कैम 2003’ की सक्सेस पार्टी के स्टार, गगन देव रियार ने दिल से जताया आभार – Scam 2003-the Telgi Story: Mukesh Chhabra Gagan Dev Riar Joined Hansal Mehta Web Series Success Party

निर्देशक हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ के बाद हंसल मेहता की दूसरी स्कैम सीरीज ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ शुक्रवार से ओटीटी सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज को भी खूब पसंद किया जा रहा है। खास करके तेलगी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गगन देव रियार के अभिनय की जम कर तारीफ हो रही है। शुक्रवार की शाम ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ के मेकर्स ने इस सीरीज की सफलता को लेकर शानदार जश्न मनाया जहां इंडस्ट्री के कई सितारे मौजूद रहे हैं।



शुक्रवार की शाम आठ बजे से ही पार्टी में इंडस्ट्री के सितारों के आने का सिलसिला शुरू गया। लेकिन सबकी निगाहें इस सीरीज के रचयिता हंसल मेहता पर टिकी हुईं थी। हंसल मेहता की एंट्री रात साढ़े दस बजे जैसे ही पार्टी में एंट्री हुई, तो पार्टी की रौनक बढ़ गई। अभिनेता गगन देव रियार ने हंसल मेहता, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, सीरीज के निर्माता समीर नायर, निर्देशक तुषार हीरानंदानी और टीम के बाकी सदस्यों के साथ केक काटकर सीरीज की सफलता का जश्न मनाया।


अभिनेता गगन देव रियार इस अवसर पर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा, ‘इस सफलता का पूरा श्रेय हंसल मेहता और मुकेश छाबड़ा को जाता है जिनकी वजह से मुझे बहुत बड़ा मौका मिला। जिस तरह से दोनों ने मुझ पर विश्वास जताया, उसके लिए उनका बहुत ही आभारी हूं। सीरीज के निर्देशक तुषार हीरानंदानी के साथ बहुत ही अच्छा अनुभव रहा और मेरी कोशिश यही रही कि सबकी उम्मीदों पर खरा उतरूं। मैं इस सीरीज की पूरी टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।’ 

Mystery of The Tattoo Review: ‘मिस्ट्री ऑफ द टैटू’ की सबसे बड़ी मिस्ट्री, ये फिल्म बनाई क्यों गई?


वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ में हंसल मेहता ने हर्षद मेहता के किरदार के लिए प्रतीक गांधी की खोज की थी। उस  सीरीज में भी हर्षद मेहता के किरदार में प्रतीक गांधी की खूब तारीफ हुई थी। प्रतीक गांधी भी इस जश्न में अपनी पत्नी भामिनी ओझा के साथ मौजूद रहे। एक तरह जहां पार्टी में मौजूद सभी मेहमान गगन देव रियार को बधाई दे रहे थे, तो प्रतीक गांधी को भी ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ के लिए लोगों ने उन्हें बधाई दी। भले ही यह सीरीज सोनी लिव पर तीन साल पहले स्ट्रीम हुई थी, इस सीरीज को लोग आज भी बहुत पसंद कर रहे हैं।

Tiger 3: यशराज फिल्म्स ने जारी किया टाइगर 3 का पहला पोस्टर, सलमान और कटरीना का दिखा धांसू लुक


वेब सीरीज ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ की सफलता पार्टी में सुधीर मिश्रा, विवेक वासवानी, शरद केलकर, शाद रंधावा, भावना बलसावर, शरद जाधव,सना अमीन शेख, हेमंग व्यास, इरावती हर्षे, इश्वाक सिंह, वैभव राज गुप्ता, पारुल गुलाटी, आदर जैन, एजाज खान, अंकुर राठी, रोहन सिप्पी, अहाना कुमारा, तलत अजीज, अपूर्वा अरोड़ा और गगन अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Jailer: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी ‘जेलर’, यहां देख सकते हैं रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर फिल्म


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button