Us Open:गांजे की गंध से परेशान हुई महिला खिलाड़ी; 4-1 की बढ़त के बाद गंवाया मैच, बोलीं- इसका कुछ नहीं कर सकते – Maria Sakkari Complaint Of Weed Smell After Losing Us Open Match Nick Kyrgios Did It Last Year
मारिया सकारी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
यूनान की आठवीं वरीय मारिया सकारी को यूएस ओपन के पहले दौर में गांजे की गंध से परेशान होना पड़ा। हालांकि वह यह पहले दौर का मुकाबला हार गईं। मैच के दौरान वह चेयर अंपायर की ओर से आ रही गंध का जिक्र करने से पहले मुकाबले पर 4-1 की बढ़त से नियंत्रण बनाए थी। इसके बाद सकारी ने कहा, ‘यह गंध, मुझे लगता है कि यह पार्क से आ रही है। आप इसके बारे में नहीं सोचते क्योंकि आप सिर्फ मैच जीतना चाहते हो। मुझे गांजे की गंध आई।’
निक किर्गियोस ने भी पिछले साल मैच के दौरान गांजे की गंध की शिकायत की थी और उन्होंने कहा था कि उन्हें अस्थमा है और यह गंध उन्हें अच्छी नहीं लग रही। सकारी ने कहा, ‘कभी कभार खाने की खुशबू आती है, कभी सिगरेट की और कभी घास तो कभी गांजे की गंध। यह आपके हाथ में नहीं है क्योंकि आप खुली जगह में हो। इसके पीछे पार्क है और वहां लोग कुछ भी कर सकते हैं।’
कोको ने दूसरे दौर में पहुंचीं
अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने यूएस ओपन के पहले दौर में जर्मनी की क्वालिफायर सीजमंद को तीन सेट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-2, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। छठी वरीय गॉफ विंबलडन में शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई थीं। अब 19 साल की इस खिलाड़ी यह पिछले 13 मैचों में यह 12वीं जीत है। मारिया सकारी को रेबेका मासारोवा के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा। मासारोवा ने सकारी को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।