Entertainment

Bollywood:विदेशों में बैन हैं ये भारतीय फिल्में, किसी पर अश्लीलता तो किसी पर देश की छवि खराब करने का लगा आरोप – The Dirty Picture Omg Padman Raanjhanaa Baby Udta Punjab Bombay These Bollywood Movies Banned In Abroad

फिल्मों को लेकर अक्सर किसी न किसी तरह की कंट्रोवर्सी होती रहती है। ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें दिखाए गए कुछ सीन पर लोगों को आपत्ति होती है और वो इसे बैन करने की मांग करते हैं। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने भारत में जबर्दस्त कमाई की है, लेकिन उन्हें किसी न किसी वजह से विदेश में बैन किया गया था। किसी पर अश्लीलता फैलाने तो किसी पर देश की छवि खराब करने के आरोप लगे। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में….



द डर्टी पिक्चर

विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ को विदेश में बैन झेलना पड़ा था। फिल्म एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित है और अधिक बोल्ड सीन्स होने की वजह से फिल्म को कुवैत में बैन किया गया।

 


ओह माय गॉड

मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ को लोगों ने खासा सराहा। फिल्म अंधविश्वास पर आधारित थी। भारत में भी फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए, लेकिन मिडिल ईस्ट देशों में तो इसे बैन ही कर दिया गया।

 


पैडमैन

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को भारत में खासा प्यार मिला। फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की लाइफ से इंस्पायर फिल्म थी। फिल्म ने ऑडियसं को पीरियड्स यानी मासिक धर्म या माहवारी वाली महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक किया, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसे बैन कर दिया गया।

Amit Rai: अमित राय ने सीबीएफसी सदस्यों के सामने जोड़े थे हाथ, ओएमजी 2 के लिए यूए सर्टिफिकेट की लगाई थी गुहार

 


रांझणा

रांझणा फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन झेलना पड़ा था। इस फिल्म में जोया का किरदार सोनम कपूर ने निभाया था। जोया हिंदू लड़के से प्यार करती है और इसी वजह से पाकिस्तान में इस फिल्म को बैन किया गया था।

Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना ने पूरी की अपनी मास्टर डिग्री, पति अक्षय कुमार ने बांधे पत्नी की तारीफों के पुल


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button