शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ की रिलीज में महज पांच दिन बाकी रह गए हैं। एटली के निर्देशन में बनी इस मूवी में विजय सेतुपति और नयनतारा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह कितना ज्यादा हाई है, इसका अंदाजा इसकी एडवांस टिकट बुकिंग से ही लगाया जा सकता है। ट्रेलर रिलीज ने फैंस की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया है। मूवी से जुड़े गानों और ट्रेलर में शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी खूब जमी है। हालांकि, अब इसकी लीड अभिनेत्री की कास्टिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो, नयनतारा फिल्म के लिए निर्माताओं की पहली पसंद नहीं थीं।
‘जवान’ की मुख्य अभिनेत्री को लेकर अफवाह उठ रही है कि इसके लिए सामंथा रुथ प्रभु पहली पसंद थीं, जिन्होंने ‘काथुवाकुला रेंदु काधल’ में नयनतारा के साथ सह-अभिनय किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा ने ‘जवान’ में अभिनय अभिनय करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया क्योंकि वह उस समय अपने पूर्व पति नागा चैतन्य के साथ एक परिवार शुरू करना चाहती थीं। अफवाहों के मुताबिक, सामंथा को वर्ष 2019 में शाहरुख खान स्टारर यह फिल्म ऑफर की गई थी।
‘जवान’ की बात करें तो इसमें शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा मूवी में दीपिका पादुकोण भी विशेष भूमिका में हैं। साथ ही इसमें प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा, आस्था अग्रवाल, सान्या मल्होत्रा, एजाज खान, संजीता भट्टाचार्य, अमृता अय्यर, केनी बसुमतारी, गिरिजा ओक और लहर खान भी नजर आने वाले हैं। एटली द्वारा निर्देशित, ‘जवान’ 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।