Karachi To Noida:’कराची टू नोएडा’ को मिल ही गया लप्पू सा सचिन, यह अभिनेता पर्दे पर उकेरेगा असल किरदार – Karachi To Noida Casting In Film Inspired By Seema Haider This Bollywood Actor Will Play Lappu Sa Sachin Role
आदि राघव- लप्पू सा सचिन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सीमा हैदर और सचिन पर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर छाईं सीमा की कहानी पर आधारित इस फिल्म को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म की कास्टिंग पूरी हो चुकी है। ‘कराची टू नोएडा’ में सीमा के किरदार के लिए फरहीन फलक को फाइनल किया गया है। वहीं, सचिन के किरदार के लिए इस बॉलीवुड एक्टर को चुना गया है।
फरहीन फलक बनेंगी सीमा हैदर
पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर पर फिल्म बनाने की घोषणा अमित जानी ने की है। एलान के बाद से ही इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है। हालांकि, बीते दिन ‘कराची टू नोएडा’ का पोस्टर लॉन्च करते हुए अमित जानी ने साफ कर दिया कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, साथ ही फिल्म बनकर ही रहेगी। वहीं, सीमा का किरदार फरहीन फलक के जरिए निभाए जाने की घोषणा के बाद से ही फैंस यह जानना चाहते थे कि आखिर सचिन मीणा का किरदार कौन निभाएगा। यह इंतजार खत्म हो गया है, और लप्पू से सचिन के कैरेक्टर के लिए अभिनेता को फाइनल कर लिया गया है।
आदि राघव होंगे लप्पू से सचिन
सचिन मीणा इन दिनों लप्पू से सचिन के टैग से सोशल मीडिया पर चर्चित हैं। ‘कराची टू नोएडा’ की कास्टिंग पूरी हो चुकी है, और सचिन के किरदार के लिए अभिनेता आदि राघव को चुना गया है। आदि राघव अब तक कई एड का हिस्सा रह चुके हैं। साथ ही उनकी सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अभिनेता के साथ-साथ आदि एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वहीं, इस एलान के बाद से फिल्म के लिए फैंस का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है।
‘कराची टू नोएडा’ की रिलीज डेट
रिपोर्ट तो यह भी है कि फिल्म के निर्माताओं ने सीमा हैदर से बारीकी से उनकी कहानी जानी है, और इसके बाद स्टोरी को फाइनल रूप दिया गया है। इतना ही नहीं जानकारी तो यह भी है कि फिल्म के निर्माता अमित जानी ने सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर को भारत आने का न्यौता दिया है। हालांकि, गुलाम अब तक भारत आ सके हैं या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है। अमित जानी ने बीते दिन ‘कराची टू नोएडा’ का पोस्टर जारी करते हुए कहा था, ‘फिल्म की शूटिंग अपने समय से होगी और यह 26 जनवरी 2024 को ही रिलीज होगी।’