मनीष मल्होत्रा ने एक सफल फैशन डिजाइनर के रूप में इडंस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर अब अपने एक और हुनर से दुनिया को रूबरू कराने को तैयार हैं। उन्होंने अब फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है। जी हां, मनीष अपने प्रोडक्शन हाउस ‘स्टेज 5’ के जरिए फिल्म निर्माण में डेब्यू कर रहे हैं। इसका एलान खुद उन्होंने किया है।
मनीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। अपनी कंपनी का लोगो साझा करते हुए एक्टर ने लिखा है, ‘बचपन से ही मेरे मन में कपड़ों, रंग और फिल्मों के प्रति एक खास रुचि रही है। मैं कपड़े, उनकी बनावट और म्यूजिक के प्रति आकर्षित रहा। एक दिन भारतीय सिनेमा का हिस्सा बनने की लालसा के साथ मैं बचपन में हर फिल्म देखता था। कपड़ों के प्रति आकर्षण ने मुझे एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनने में मदद की। और फिर कई वर्षों के बाद अब मुझे अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करने के लिए प्रेरित किया’।