Jailer:रजनीकांत बने देश के हाईएस्ट पेड एक्टर! ‘जेलर’ की सुपर सक्सेज के बाद अभिनेता को मिली तगड़ी फीस – Rajinikanth Becomes Highest Paid Actor He Gets Rs 210 Crores After Super Success Of Jailer
रजनीकांत की जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की है। 10 अगस्त को रिलीज हुई जेलर कमाई का नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फीस को लेकर चौंकाने वाला आंकड़ा आया है। खबरें हैं कि रजनीकांत देश के हाईएस्ट पेड एक्टर भी बन गए हैं। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने रजनी से मुलाकात करके उन्हें फिल्म का प्रॉफिट शेयरिंग चेक सौंपा है।
खबर है कि रजनीकांत को जेलर के लिए जितनी फीस मिली है उतनी फीस तो शायद अभी बॉलीवुड के एक्टर भी चार्ज नहीं कर रहे हैं। इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयन ने दी है, उन्होंने इसके साथ एक फोटो भी शेयर की है। रजनीकांत की जेलर की फीस को लेकर मनोबाला विजयन ने लिखा है, ‘जानकारी आ रही है कि कलानिधि मारन ने सुपरस्टार रजनीकांत को जो लिफाफा दिया है उसमें सिटी यूनियन बैंक की चेन्नई की मंडावली ब्रांच का 100 करोड़ रुपये का चेक है।’
Info coming in that, the envelope handed over by Kalanithi Maran to superstar #rajinikanth contains a single cheque amounting ₹1⃣0⃣0⃣ cr from City Union Bank, Mandaveli branch, Chennai.
इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘यह जेलर का प्रॉफिट शेयरिंग चेक है जबकि सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म के लिए 110 करोड़ रुपये की फीस पहले ही दी जा चुकी है। इस तरह कुल 210 करोड़ दिए गए हैं, इस तरह यह फीस रजनीकांत को भारत का सबसे महंगा कलाकार बना देती है।’ हालांकि इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
बात करें जेलर के कलेक्शन की तो यह गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल रीजन में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में टॉप पर केजीएफ 2 और बाहुबली 2 हैं। 10 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।
फिल्म में रजनीकांत के अलावा मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी नजर आए थे। वैसे भी रजनीकांत की फैन फॉलोइंग साउथ में बहुत ही कमाल की है। फैन्स उनके दीवाने हैं और उनकी किसी भी फिल्म के रिलीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। बता दें कि जेलर को नेलसन दिलीपकुमार ने डायरेक्ट किया है।