Javelin Throw:नीरज के वीडियो देखकर पाकिस्तानी एथलीट ने निखारी तकनीकि, रजत पदक जीतने के बाद किया खुलासा – Pakistani Athlete Nadeem Improved Technique Watching Neeraj’s Video, Reveals After Winning Wat Silver Medal
नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाकिस्तान के लिए पहला पदक जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का अपने देश में पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता नदीम ने कहा कि हमें सिर्फ अच्छी सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने नीरज चोपड़ा और अन्य थ्रोअरों के वीडियो देखकर अपनी तकनीकि को निखारा है। नदीम ने कहा कि उन्होंने वीडियो में उनकी तकनीकि को पढ़ा और समझा कि वह भाला फेंकने के दौरान अपने को किस स्थिति में लाते हैं।
नीरज से हैं बेहद अच्छे संबंध
नदीम ने कहा कि उनके नीरज के साथ अच्छे संबंध हैं और वे दोनों ही एक दूसरे का बेहद सम्मान करते हैं। वह जीतें (नीरज) या मैं जीतों, हम दोनों ही अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं, लेकिन स्वर्ण पदक तो एक ही है। नदीम ने यह भी स्वीकार किया कि विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में स्वर्ण गंवाने पर उन्हें शुरुआत में दुख हुआ, लेकिन बाद में मुझे इस बात की खुशी भी हुई कि वह विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए हैं।
50 लाख रुपये का मिला कैश अवार्ड
नदीम का लाहौर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें सड़क मार्ग के जरिए खानेवाल जिले में पड़ते मियांचन्नू स्थित उनके घर ले जाया गया। जहां उनके परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने उनका ढोल नगाणे बजाकर स्वागत किया। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल हक ने नदीम को 50 लाख रुपये का कैश अवार्ड देने की घोषणा की। नदीम ने कहा कि अगर उन्हें आधुनिक कोचिंग, उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तो वह पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए स्वर्ण जीत सकते हैं।