Entertainment

Jawan Trailer:फिल्म इंडस्ट्री को पसंद आया ‘जवान’ का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने की जमकर तारीफ – Bollywood Many Celebrities Praised Shahrukh Khan Jawan Trailer Know Details Here

लंबे इंतजार के बाद जवान का ट्रेलर आखिरकार गुरुवार (31 अगस्त) को रिलीज कर दिया गया। पठान की अपार सफलता के बाद शाहरुख खान की यह दूसरी फिल्म है जो बड़े पर्दे पर इस साल दस्तक देने वाली है। फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक एटली ने किया है। आम लोगों के साथ यह ट्रेलर सेलेब्स को भी खूब पसंद आया है। 



‘जवान’ का ट्रेलर आउट होने के बाद कई मशहूर हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी सराहना की है।  शाहरुख की बेटी सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम  स्टोरी पर ट्रेलर को हार्ट इमोटिकॉन के साथ साझा किया। वहीं, शाहरुख खान के सबसे करीबी दोस्त करण जौहर ने भी ट्रेलर पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, “ब्लॉकबस्टर”। 


कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा ने भी ट्विटर पर अपना विचार साझा किया और लिखा, “जवान का क्या मनमोहक ट्रेलर है, शाहरुख भाई और जवान की पूरी टीम को बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं। सात सितंबर का इंतजार नहीं कर सकते।”


हिमेश रेशमिया ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की पोस्ट पर टिप्पणी की। हिमेश ने लिखा, ”ऐतिहासिक…’।’ वहीं, निर्देशक संजय गुप्ता ने ट्वीट किया, “जवान का ट्रेलर वाकई शानदार है।” इस अलावा सुजॉय घोष ने लिखा, “जवान का ट्रेलर बहुत… बहुत अच्छा…और वह आखिरी शॉट हिंदी सिनेमा की परिभाषा की तरह है। बहुत मजा आया।”


एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान’ में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा और अन्य भी मौजूद हैं। यह अगले सप्ताह यानी सात सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button