Sports
Diamond League:ज्यूरिख डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा, लॉन्ग जंप में श्रीशंकर को पांचवां स्थान – Zurich Diamond League Live: Neeraj Chopra And Murali Sreeshankar In Action Live Updates
नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ज्यूरिख डायमंड लीग में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उन्होंने 85.71 मीटर के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज बस कुछ सेंटीमीटर से स्वर्ण पदक चूक गए। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच ने 85.86 मीटर के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नीरज उनसे 15 सेंटीमीटर पीछे रह गए। वहीं, इसी प्रतियोगिता के लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के मुरली श्रीशंकर पांचवें स्थान पर रहे।