Sports

Asian Games:एशियाड के लिए ललित उपाध्याय की हॉकी टीम में वापसी, आकाशदीप और कार्ति की छुट्टी, जुगराज की एंट्री – Asian Games 2023: Lalit Upadhyay Returns To Indian Hockey Team, Akashdeep And Karti Out, Jugraj Entry

Asian Games 2023: Lalit Upadhyay returns to Indian hockey team, Akashdeep and Karti out, Jugraj entry

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अनुभवी ललित उपाध्याय ने चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारत की 18 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम में वापसी की लेकिन स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह और कार्ति सेलवम को टीम में जगह नहीं मिली। एशियाई खेलों की टीमों के लिए यहां हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित विदाई समारोह के दौरान टीमों की आधिकारिक घोषणा की गई।

हॉकी इंडिया के चयनकर्ताओं ने इस महीने की शुरुआत में चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में शामिल तीन खिलाड़ियों आकाशदीप, कार्ति और रक्षक खिलाड़ी जुगराज सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया। ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और मिडफील्डर हार्दिक सिंह एशियाई खेलों के लिए क्रमश: कप्तान और उप कप्तान की भूमिका निभाते रहेंगे।

टीम में जुगराज की जगह संजय लेंगे, जबकि आकाशदीप और कार्ति की जगह ललित और अभिषेक को टीम में शामिल किया गया है। पुरुषों की 12 टीमों की प्रतियोगिता में भारत को पूल ए में एशियाई खेलों के मौजूदा चैंपियन जापान, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान के साथ रखा गया है, जबकि पूल बी में कोरिया, मलयेशिया, चीन, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया हैं।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय हॉकी टीमें इस प्रकार हैं

पुरुष टीम : पीआर श्रीजेश, कृष्ण पाठक, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), संजय, सुमित, नीलकांता शर्मा, हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, अभिषेक, गुरजंट सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह और ललित कुमार उपाध्याय।

सविता ही संभालेंगी महिला टीम की कमान

इस बीच गोलकीपर सविता पूनिया एशियाई खेलों में 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुआई करेंगी। पिछले महीने जर्मनी और स्पेन दौरे पर टीम में शामिल अनुभवी सुशीला चानू, बलजीत कौर और ज्योति छतरी को टीम में जगह नहीं मिली है।

महिला टीम : सविता (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम, दीपिका, लालरेमसियामी, मोनिका, नवनीत कौर, नेहा, निशा, सोनिका, उदिता, इशिका चौधरी, दीप ग्रेस एक्का (उप-कप्तान), वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, वैष्णवी विट्टल फाल्के, निक्की प्रधान, सुशीला चानू और सलीमा टेटे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button