आज भी रक्षाबंधन है। पूरे देश में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने रक्षाबंधन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी मां को राखी बांधती नजर आ रही हैं। अंकिता के साथ उनकी मौसी भी देखी गईं। उनका यह वीडियो देख कुछ यूजर्स भड़क गए। उनका कहना है कि पिता के निधन को अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ है और ये इस तरह से खुशियां मना रहे हैं।
अंकिता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह वीडियो में वह मां और मौसी के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाती दिखाई दे रही हैं। अंकित पूजा की थाली हाथ में लेकर मां को तिलक करती हैं और राखी बांधती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं वादा करती हूं कि मम्मी मैं आपको आखिरी सांस तो यूं ही प्रोटेक्ट करती रहूंगी। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। मौसी आपको भी ढेर सारा प्यार।’
जैसे ही अंकिता ने यह वीडियो शेयर किया तो कुछ यूजर्स उन्हें ताने मारने लगे। यूजर्स ने अंकिता को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा कि पिता को गुजरे एक महीने भी नहीं हुआ और ये फैमिली ऐसे त्योहार क्यों मना रही है। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘आप कैसे राखी सेलिब्रेट कर सकते हो। आपके पिता के निधन का निधन हुआ था। आप साल भर तो त्योहार नहीं मना सकते हो।’
वहीं एक फैन ने लिखा, ‘आपको ये शो ऑफ करने की जरूरत नहीं नहीं है। सभी अपने पिता-मां को यूं ही प्यार करते हैं। इस तरह आप हमारे त्योहार और ट्रेडिशंस को बर्बाद मत करो।’ वहीं कुछ यूजर्स अंकिता के सपोर्ट में भी नजर आये। एक यूजर ने लिखा कि भगवान आप जैसी बेटी सबको दे। वहीं एक अन्य ने लिखा, अंकिता हम आपके हिम्मत को सलाम करते हैं। आपको यूं ही प्यार और हिम्मत मिलती रहे।’
यह भी पढ़ें: के के मेनन की बड़े परदे पर शानदार वापसी, ‘स्पेशल ऑप्स 2’ से पहले पूरा किया मिशन बैडमिंटन
अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे ने 12 अगस्त को निधन हो गया। वह कई महीनों से बीमार चल रहे थे। वह 68 वर्ष के थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। एकता कपूर ने अपने सीरियल पवित्र रिश्ता में उन्हें पहला मौका दिया था। इस शो से वह घर-घर में मशहूर हो गई थीं। शो में अर्चना नाम के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। टीवी के अलावा अंकिता कई फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं। कंगना रणौत की फिल्म मणिकर्णिका में भी वह नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: गीतकार शैलेंद्र होते तो आज भी लिखते, और, हो सकता है जेल भी जाते